ETV News 24
Other

खडे ट्रक से चोरो ने उडाया 150 पेटी सरसों तेल ,छह पेटी पुल के समीप से व नहर से पुलिस ने किया बरामद

जक्खी विगहा मे ट्रक था अनलोड करने के लिए खडा

डेहरी (सदर) कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव को लेकर व लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिग पालन कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन दिन रात एक किये हुए है. लेकिन इस संक्रमण मे भी चोर अपने आदतो से बाज नही आ रहे है.नगर थाना क्षेत्र के जक्खी विगहा फोर लेन पुल के समीप अन लोड करने के लिए सरसों तेल से भरा खडा ट्रक से रविवार की भोर मे अज्ञात चोरो ने ट्रक का रस्सी व त्रिपाल हटा कर लगभग 150 पेटी चोरी कर लिया .जिसकी कीमत लगभग लाखो रूपये बतायी जा रही है.लोगो के सूचना पर ट्रक में सो रहे चालक सह मालिक व खलासी ने बाहर आ कर देखा तो ट्रक के पीछे से रस्सा खुला व त्रिपाल हटाया हुआ है व कुछ रो से सरसो तेल का पेटी गायब है.तत्काल इसकी सूचना थाने को दी.जहा पुलिस पहुंच कर पुल के पास चोरो द्वारा फेके गये एक पेटी उक्त पुल के समीप से व नहर पाच पेटी बरामद किया गया.स्थानीय लोगो की माने तो चोरो ने सडक पर जल रहे लाईट को बुझा दिया था.ताकि आते जाते लोगो पता ना चल सके .चालक सह मालिक नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमिआवर निवासी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात टीना व पेटी मे रखे लगभग 1381 नग सरसों तेल लेकर ट्रक संख्या यूपी 67 टी 6562 से आया था. जिसे जक्खी विगहा स्थित जगदीश आयल एजेंसी मे आनलोड करना था.मालिक से रविवार की सुबह अनलोड करने की बात हुई थी. रात मे ट्रक शनिवार की रात लगभग एक बजे रात मे ट्रक खडा किया था. दोनो कोई उसमे सो गये. सुबह लगभग चार बजे लोगो ने आवाज दिया तो बाहर निकल देखा तो ट्रक के उपर बांधा हुआ रस्सी व त्रिपाल खुला है. देखा तो पता चला कि लगभग 150 कार्टन तेल गायब है.इधर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

गरीबों के घर बना हुआ खाना पहुंचा रहे हैं युवक

admin

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन में रोजगार सृजन एवं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गहन समीक्षा की

admin

पालक का साग खाने से एक परिवार से 9 लोग पागल हो गए

admin

Leave a Comment