ETV News 24
Other

पालक का साग खाने से एक परिवार से 9 लोग पागल हो गए

समस्तीपुर/बिहार

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत के चांदपुरा गांव में पालक का साग खाने से 9 लोगों का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाथो सदा हाट से पालक का साग लेकर घर आया जलेश्वरी देवी ने उसे पानी से धो कर साग को फ्राई किया। फिर पूरे परिवार मिलकर उसे खाया । खाने के बाद नाथो सदा, बिजली सदा, जलेश्वरी देवी, सुमन कुमारी ,करण कुमार, रवीना कुमारी , ननकी देवी , इत्यादि पागलपन का हरकत शुरू कर दिया ।
बताया जाता है कि कोई रात भर खेत खलिहान भर्मण किया तो कोई एक दूसरे को दाँत काटने का कोशिश किया तो कोई दूसरे का घर उजाड़ने का कोशिश किया तो कोई अपने आप गिरते उठते रहा ये लक्षण रात 9:00 बजे से सुबह तक देखा गया है। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एंबुलेंस बुलाकर अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी भेज दिया गया है।

Related posts

समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर गुरुवार को थाना क्षेत्र के मालीनगर ,सोरमार ,हाजपुरवा सहित कई पंचायतों में आपात बैठक की गई

admin

सीएए-एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी का हल्ला बोल, सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

admin

बिहार के समस्तीपुर में ट्री मेन ने सुबह-सुबह पौधा रोपण बेटी के नाम से कर दिन की सुरुवात की

admin

Leave a Comment