ETV News 24
Other

तुतला धाम परिसर में युवाओं ने बंदरों को खिलाया जंगली आहार

डेहरी (रोहतास)

डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी की तलहटी में स्थित तुतला भवानी परिसर के पास रविवार को तिलौथू के तीन युवाओं ने सेंचुरी एक्ट का पालन करते हुए बंदरों को जंगली भोजन कराया। तिलौथू के रहने वाले चंदन कुमार ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों से प्रेरणा लेकर सेंचुरी एक्ट के तहत जंगली जानवरों को जंगल में मिलने वाले फल और फूल खिलाया । विदित हो कि वन विभाग के अधिकारियों ने तुतला भवानी परिसर में बंदरों को कुछ दिन पहले जंगली भोजन कराया था और लोगों से भी सेंचुरी एक्ट का पालन करते हुए जानवरों को भोजन कराने की अपील की थी। वहीं वन विभाग द्वारा सेंचुरी एक्ट का पालन करने के निर्देश का बोर्ड लगाया गया है जिसमें लिखा हुआ है कि जंगली जानवरों को जंगल में मिलने वाले फल और फूल ही खिलाया जाए वह भी लगे बोर्ड के बाहर ही खिलाना होगा। अन्यथा सेंचुरी एक्ट का पालन नही करने वाले के खिलाफ कानूनी करवाई की जा सकती है। आज इसी का असर इन युवाओं पर दिखा। जो जंगली फल और फूलों के साथ जंगल मे पहुँचे थे। जिस जंगली भोजन में मकोर , जंगली बेर और बढ़हर का फूल शामिल था। इस मौके पर अंशु गुप्ता, प्रकाश शर्मा , ददन पासवान मौजूद थे।

Related posts

पुलिसकर्मी,स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मीयों को कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया गया – क्या मीडियाकर्मी इसके हक़दार नही

admin

देश मे लॉक डाउन के बाद समस्तीपुर शहर में कालाबाज़ारी की शिकायत पर श्री सोमनाथ सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दुकानों का जांच किया

admin

पत्रकार को धमकाने के आरोपी ने किया सरेंडर

ETV NEWS 24

Leave a Comment