ETV News 24
Other

कालाबाजारी के लिए डीलर द्वारा ले जा रहे चावल को ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने किया जप्त

करगहर/रोहतास

जन वितरण प्रणाली के सिलारी दुकानदार हरिद्वार राम द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त चावल को दो वाहनों में लोड कर कालाबाजारी के लिए करगहर के रास्ते कुदरा ले जाया जा रहा था। जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई । उन्होंने तत्काल बाइक से पीछा कर करगहर थाना क्षेत्र के लेहरा गांव के समीप चावल लदे टेंपू को रोक लिया ।इस दौरान ग्रामीणों को देखते हुए चालक टेंपू छोड़कर फरार हो गया ।जबकि दूसरा पिकअप वैन चावल लेकर भागने में सफल हो गया ।ग्रामीणों की सूचना पर स्थल पर पहुंचे सिलारी ग्राम पंचायत के मुखिया पारसनाथ पासवान ने करगहर पुलिस को सूचना दी । मुखिया ने बताया कि कोरोना वायरस के कहार और लॉक डाउन से उपजे हालात को देखते हुए पीएम ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति गरीब परिवारों को 5 किलो मुफ्त चावल वितरण की घोषणा की है ।जिसके तहत जिला प्रशासन द्वारा जविप्र के सभी दुकानदारों को राशन आवंटित किया गया है ।जिसे सिलारी जविप्र के दुकानदार हरिद्वार राम द्वारा कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था । उन्होंने बताया कि पकड़े गए टेंपू में 20 बोरा चावल लोड किया गया है ।जबकि पिकअप वैन में एक सौ से अधिक बोरे लोड किए गए थे । जिसे लेकर चालक फरार हो गया ।थानाध्यक्ष सुशांत मंडल ने बताया कि कालाबाजारी के लिए ले जा रहे चावल सहित एक वाहन टेंम्पों को जप्त कर थाना लाया गया।

Related posts

मसौढ़ी में कलश शोभा यात्रा के साथ नौ दिवसीय राधा कृष्ण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

admin

गंज भड्सरा से शराब की बरामदगी

admin

तेज हवा बारिश एवं ओलावृष्टि किसानो के लिए मुसीबत बन कर टूटी

admin

Leave a Comment