ETV News 24
Other

कोरोना वायरस को लेकर डीएम इनायत खान जिले के आवारा पशुओं को भोजन आदि की व्यवस्था की

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा डीएम इनायत खान के द्वारा लॉक डाउन पालन करने के लिए अपील की इस आपदा के घड़ी में घरों में ही रहने के लिए सला दी आदेश के आलोक में एवं अजय कुमार पांडे जिला पशुपालन पदाधिकारी जिले के आवारा पशुओं को भोजन आदि की व्यवस्था की डीएम इनायत खान ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए तीन मई तक लॉक डाउन लागू है ,इस स्थिति में देखा जा रहा है कि जो जिले के आवारा पशु हैं उन्हें भोजन पानी के लिए किसी प्रकार की विकट घड़ी में कोई भी पदाधिकारी ना देखी करेंगे उन्हें किसी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा गौरतलब है कि इस विकट घड़ी में इसलिए पशुपालन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि बरबीघा एवम शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले सभी आवारा पशुओं को भोजन पानी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें इसके आलोक में आज जिला पशुपालन अधिकारी ने शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में कई सांडहो कुत्तों आदि को खोज खोज कर भोजन कराएं उन्होंने कहा कि कुछ पशु भोजन के बिना व्याकुल थे भोजन मिलने के उपरांतउनकी सक्रियता बढ़ गई। यह आवारा पशुओं को खाना पानी देने का कार्यक्रम तीन मई बीस तक लागू होने तक चलता अ विराम रूप से चलता रहेगा। इसके लिए दैनिक मजदूरों को रखा गया है जो दोनों क्षेत्रों में सभी आवारा पशुओं को खोज खोज कर खाना खिलाने का कार्य करेंगे। जिला जनसंपर्क

Related posts

आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षण अभ्यास वर्ग कर रहे प्रशिक्षुओं के वर्ग समापन पर विदाई समारोह आयोजित

admin

कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) को देखते हुएजमीयत उलेमा के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अबुल्लाह कासमी की अपील

admin

भाजपा नेता राजीव कुमार सिन्हा ने महादलित टोला में गरीबों के बीच, चूड़ा, गुड़, पानी, माक्स, साबुन, वितरण

admin

Leave a Comment