ETV News 24
Other

आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षण अभ्यास वर्ग कर रहे प्रशिक्षुओं के वर्ग समापन पर विदाई समारोह आयोजित

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

क्षेत्र स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षण अभ्यास वर्ग कर रहे प्रशिक्षुओं के वर्ग समापन पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने समारोह में उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही समृद्ध राष्ट्र के निर्माता होते है। जिस राष्ट्र के शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ, कर्मनिष्ठ, नेकदिल इंसान एवं नवाचारी होते है उस राष्ट्र की प्रगति अवश्य होती है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मुकेश कुमार वर्मा ने प्रशिक्षुओं जे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि एक सफल, सुयोग्य एवं कर्मठ शिक्षक बनने के लिए समय निष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा, लगनशीलता, बच्चों के प्रति अपनापन व नवाचारी होना आवश्यक है। श्री वर्मा ने सात प्रशिक्षुओं को उनके सजग कार्यशैली पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । समारोह में उपस्थित ज्ञान भारती कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य वरुण पाठक ने प्रशिक्षुओं को उचित मार्गदर्शन व शिक्षण अभ्यास के लिए अवसर देने पर संस्थान की ओर से आभार प्रकट किया एवं प्रभारी प्रधानाचार्य श्री वर्मा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के हाथों सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूर्ण होने का प्रमाणपत्र दिया गया। समारोह के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विदाई गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

Related posts

मशहूर मेकअप आर्टिस्ट एवं शहर की जाने-माने समाजसेवी कोमल शाह ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

admin

मसौढ़ी में आर्यभट्ट चेतना मंच एवं नशा मुक्ति यूथ ब्रिगेड द्वारा 22 दिनों से अलाव जलाया जा रहा है

admin

नेपाली नागरिक चरस तस्कर को 12 वर्ष कठोर कारावास की सजा के साथ एक लाख जुर्माना लगा।

admin

Leave a Comment