ETV News 24
Other

चल रहे कोरोना वायरस की महामारी एवं लॉक डाउन में स्वर्ण व्यवसाय संघ ने गरीबों को बांटे अनाज,एवं मास्क

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल,बिहार।

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्वर्ण व्यवसाय संघ ने गरीब,निसहाय एवं विधवा महिलाओं के बीच बांटा अनाज एवं मास्क।
वहीं रामोतार साह ने बताया की हमलोग सवर्ण व्यवसाय की और से गरीब निसहाय समाज के लोगों को चिन्हित कर चावल, दाल, सोयाबीन, मास्क बांट रहे हैं।
साथ ही बता रहे हैं की मास्क लगाकर चलें, दूरी बनाकर रखें, साफ सफाई का पूरी तरह ख्याल रखें।
वहीं सवर्ण व्यवसाय संघ के अध्यक्ष निर्मल स्वर्णकार एवं उमेश स्वर्णकार ने बताया की हमलोग गरीब निसहाय लोगों को बीच राशन बांट रहे हैं।
साथ ही आगे भी बांटेंगे।
वहीं SHO, सुधाकर ने भी अपने हाथों से गरीबों को अनाज दिया।
साथ ही लॉक डाउन में दूरी बनाए रखने को कहा।
सैकड़ों गरीब राशन लेने के लिए लाईन में दिखे।
सवर्ण व्यसाय संघ में शामिल संजय दास,अमित सोनी, उमेश सोनी, माईकल सोनी, प्रमोद सोनी,संजय साह, दीपक, गणेश, प्रकाश, अनिल, मिथुन, सुमन, बंटी,एवं सभी सवर्ण समाज, आदि।

Related posts

समस्तीपुर में गोलियों की गूंज थमने का नाम ही नही ले रही एक ही दिन में 3 जगहों पर अपराधियो ने युवक को मारी गोली

admin

नीतीश सरकार नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पा रही है —पप्पू यादव 

ETV NEWS 24

उच्चकों ने उड़ाए डेढ़ लाख रुपए

admin

Leave a Comment