ETV News 24
Other

जिलाधिकारी व पूर्व ब्लाक प्रमुख के द्वारा महिला प्रधानों को बांटा गया मास्क

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन व समाजसेवियों की कोशिश मे एक समानता स्पष्ट दिख रही हैं । की जनपद में कोई भूखा न रह जाय और जरूरत की हर वो चीज लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराई जाए जिसकी आम जनता को आवश्यकता हैं । बस इसी प्रयास में जिलाधिकारी और कुछ महिला समाजसेवी लगी हैं । जिसका श्रेय जिलाधिकारी सी,इन्दूमती और जनपद के समाजसेवियों को जाता हैं । नतीजे में अभी तक जिला पूरी तरह महफूज़ हैं । डीएम सी,इन्दूमती की कोशिशों का परिणाम हैं की आज इस विपत्ति की घड़ी में कुछ ऐसी महिलाएं और पुरूषों ने घरों से बाहर निकलकर जरूरतमंदों की ड्योढी पर पहुँच कर उनके खाने,पीने का जिम्मा उठाया हैं । इन्ही लोगो की फेहरिस्त में जो सबसे ज्यादा उभरकर नाम आया वो हैं दूबेपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख नर्गिस नायाब जो खुद जरूरतमंदो के लिए घर में रहकर राशन का बैग पैक कर रही हैं । और रात के अंधेरे में अपने बच्चों के हांथों उन बेसहारा लोगों तक पहुँचा रही हैं । जिन्हें इस वख्त सबसे ज्यादा जरूरत हैं । इसी के साथ मास्क बंटवाने में भी अव्वल साबित हो रही हैं । आज अपने शालीमार मैरिज हाल पर जिलाधिकारी श्रीमती सी,इन्दूमती के हांथों चालीस महिला प्रधानों में 5000 हजार मास्क वितरित करवाया ।जिलाधिकारी के द्वारा ऐसे कार्यों की तारीफ भी की गई वही पूर्व ब्लाक प्रमुख नर्गिस नायाब ने महिला ग्राम प्रधानों से कहाकि आपलोग अपने,अपने क्षेत्रों मे लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता से जागरूक करें गांव मे लोगों से घरों मे रहने के लिए कहें उन्हे खाने,पीने की दिक्कतें हो तो आप लोग मुझे बताए ।साथ ही मास्क की आवश्यकता हो तो आकर ले जाए परंतु ग्रामीणों को परेशानी न हो इसका ध्यान अवश्य रखे क्योंकि आपकी जिम्मेदारी इसलिए भी अधिक बढ़ जाती हैं । की आप क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं । उक्त अवसर पर समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहाकि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा हैं । प्रशासन जिस प्रकार का मुझसे काम लेना चाहे मै तैयार हूँ वही डा0 नायल ने कहा देश की हिफाजत करना हर भारतीयों पहली जिम्मेदारी है। डा0 नायला रिजवान समाजसेवी पप्पू रिजवान की पुत्री डाँ,नायला रिजवान और उनके पति डाँ,अफजल खान (सर्जन)दोनो मुम्बई के अलग,अलग अस्पतालों में कोरोना वायरस के संदिग्धो जिन्हें आइसोलेट किया गया हैं । उनकी देखरेख में लगें हैं । डाँ,नायला मुम्बई के फौजिया अस्पताल तो उनके पति डाँ,अफजल खान नायर हास्पिटल मे सर्जन पद पर रहते हुए कोरोना वायरस की इमरजेंसी ड्यूटी पर लगातार सेवाएं दे रहें हैं । डाँ,नायला रिजवान ने दूरभाष पर बताया की कोरोना वायरस एक घातक वायरस हैं । इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका हैं । लोगों से दूरियाँ बनाकर रहें घरों से बाहर न निकलें शासन प्रशासन के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें क्योंकि देश की हिफाजत करना हर हिंदोस्तानी का पहला कर्तव्य हैं । देश सुरक्षित रहेंगा तो हमसब सुरक्षित रहेंगे ।

Related posts

सड़क दुर्घटना में प्रखंड भजपा मंडल अध्यक्ष घायल

admin

कंटेनमेंट जोन सासाराम, मुरादाबाद,कोचस व राजपुर को छोड़कर शर्तो पर दुकाने खुली

admin

सदर अस्पताल मे हुआ सिटी स्कैन का शुभारंभ

ETV NEWS 24

Leave a Comment