ETV News 24
Other

सदर अस्पताल मे हुआ सिटी स्कैन का शुभारंभ

औरंगाबाद से विजय श्रीवास्तव कु रिपोर्ट

औरंगाबाद/बिहार

औरंगाबाद जिले में जनता की चिर-प्रतीक्षित मांग और चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे बड़ी आवश्यकता सीटी स्कैन की सुविधा का शुभारम्भ किया गया। शुक्रवार को इसका शुभारम्भ डीएम राहुल रंजन महिवाल, सीएस डॉ. अकरम अली, डीपीओ अरविन्द कुमार एवं डीएस ने संयुक्त रूप से किया। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य स्वास्थ समिति के पीपीपी मॉडल के तहत काफी किफायती दर पर सीटी स्कैन की मशीन स्थापित की गई है। इस मशीन की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रूपये है जो आज से ही 24 घंटे कार्यरत रहेगी। इसके लिए निजी संस्थान के तकनीशियन भी 24 घण्टे तैनात रहेंगें। उन्होंने आगे बताया सदर अस्पताल में नवस्थापित सीटी स्कैन का दर निजी अस्पताल अथवा जांच घरो की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत तक कम है। सर में लगने वाली गंभीर चोट समेत अन्य घातक बीमारियों में रोग की जड़ के बारे में सीटी स्कैन महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। बता दें की औरंगाबाद में कही भी सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। मरीजों को इसके लिए सासाराम, गया अथवा अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था। मगर अब औरंगाबाद सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन के स्थापित होने से आम लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। डीएम ने आम लोगों से आह्वाहन करते हुए कहा की जिस किसी को सीटी स्कैन की जरूरत महसूस हो वे बिना किसी संकोच के इसका लाभ उठा सकते हैं। मशीन के लगने से यहां के चिकित्सकों को बभी अनुसंधान में मदद मिलेगी। औरंगाबाद जिले में सरकारी सीटी स्कैन मशीन का होना एक बड़ी उपलब्धि है।

24 घंटे मिलेगी सुविधा
शुभारम्भ के दौरान डीएम ने बताया की सीटी स्कैन की सुविधा 24 घंटे बहाल रहेगी। रात के 12-1 बजे भी मरीजों का आवश्यकता अनुसार सीटी स्कैन किया जाएगा।

Related posts

प्रोसेसिंग के माध्यम से किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सकती है:- मुख्यमंत्री

admin

मानवता के योद्धा

admin

स्कूल असेंबली में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई

ETV NEWS 24

Leave a Comment