ETV News 24
Other

समस्तीपुर में कोरोना महामारी से बचाव हेतु उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता निजी कोष से साबुन, मास्क का वितरण किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

उजियारपुर प्रखंड के अंतर्गत गरीब , जरूरतमंद तथा आइसोलेशन में रह रहे लोगो के बीच साबुन , मास्क, ग्लोब्स आदि वितरित किया गया l विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार तथा प्रखंड राजद अध्यक्ष प्रमोद राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर , करिहारा , निकसपुर , रायपुर , कमला , महिसारी , पतैली , मुरियारो , अंगारघाट , चैता दक्षिणी , रामचंद्रपुर अंधैल , मथुरापुर , परोड़िया आदि पंचायतो में जागरूकता अभियान चलाया गया , लोगों के हाथों को हैंड सेनिटाइजर से साफ कराया गया तथा उनके बीच साबुन, ग्लोब्स तथा मास्क वितरित किये गए l लोगों को बीमारी से बचाव व सतर्कता बरतने की जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को हाथ धोने के लिए प्रेरित करने के साथ उन्हें हाथ धोने की विधि बताई गई l विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार ने कहा कि ज्यादा जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नंबर 104 का प्रयोग करे l हाथो को सही से धोए, सेनिटाइजर तथा मास्क का प्रयोग करे , घरों में रहे व स्वास्थ्य सम्बन्धी नियमों का पालन करे l मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार , प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय, लालो सिंह , मोo परवेज आलम , मोo नसीम , मोo रहमान , शोभाकांत राय, संजीत राय, गोपाल साह, उमेश साह, सुरेन्द्र सिंह , रंजीत सिंह , डाo रामपुकार कुशवाहा , डाo गोपाल चौरसिया , धर्मेश राय, नोखे राय, दिनेश दास आदि मौजूद थे l

Related posts

नहीं खुले धान क्रय केंद्र, 15 नवंबर से होनी थी खरीदारी

admin

इमाम गजाली ने संकट के घड़ी में देवदूत साबित हो रहें है ।

admin

युवक को गोली मारने का एक आरोपी गिरफ्तार

admin

Leave a Comment