ETV News 24
Other

“मुंगेर पुलिस द्वारा लॉक डाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अभियान चलाया गया@# Etv News 24”

मुंगेर पुलिस द्वारा लॉक डाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अभियान चलाया गया. लॉक डाउन के मद्देनजर ड्रोन सर्विलांस किया गया. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की मौजूदगी में पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से बाजारों और तंग गलियों की निगरानी की गई ताकि लॉक डाउन के दौरान बाहर निकलने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की मौजूदगी में ड्रोन सर्विलांस के जरिए गलियों की निगरानी कराई गई. इसके अलावा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत शहरों का सैनिटाइजेशन कराया गया. शहर की गलियों सड़कों को मुंगेर पुलिस द्वारा सैनिटाइज कराया गया ताकि संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉक डाउन को सुनिश्चित कराया गया है तथा इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाना है और पुलिस अपना काम कर रही है. सैनिटाइजेशन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए शहर का सैनिटाइजेशन कराया है ताकि संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने कहा कि मुंगेर पुलिस लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। मौके पर कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, विजेंद्र कुमार, विनोद कुमार तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

खनन क्षेत्रों को हर हाल में रखना होगा सुरक्षित—– जिलाधिकारी

admin

2,75 लाख रुपए की झपटमारी मामले में पुलिस के हाथ खाली

admin

समोसा बेचने वाले ने कोरोना को ले भेजी सहायता राशि

admin

Leave a Comment