ETV News 24
Other

पड़ाव सब्जी मंडी में दिखा सोशल डिस्टेंस का नजारा

डेहरी/रोहतास

लॉकडाउन के बावजूद कुछ दिनों से स्टेशन रोड व सब्जी मंडी में जुट रही भीड़ व कम जगहों के कारण संक्रिर्ण सब्जी मंडी को हटाने में अनुमंडल प्रशासन लगी थी। शनिवार से पड़ाव मैदान में लगी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन दिखा। इससे कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम में मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है। सब्जी विक्रेताओं के सोशल डिस्टेंस को देख उपभोक्ता भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते दिखे। विदित हो कि दो दिन पूर्व सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ व लॉकडाउन का अनुपालन नहीं होने को लेकर अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद ने डेहरी पड़ाव मैदान के खाली भू-भाग की साफ-सफाई व व्यवस्थित करा सोशल डिस्टेंस के साथ सब्जी मंडी शिफ्ट कराने का निर्णय ली। बारी-बारी से उक्त स्थल पर सब्जी विक्रेताओं ने दुकानें लगानी शुरू की। शुक्रवार को पहली बार सब्जी मंडी में दिखा कि दुकानदार व ग्राहक सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। समय पर अधिकारी व नप कर्मी पड़ाव मैदान पहुंच लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए जागरुक किए। नप ईओ सुशील कुमार सिंह व मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने कहा कि मैदान में ग्राहकों के अलावे अनावश्यक भीड़ न लगे इसके लिए नप कर्मी व सुरक्षा गार्ड मंडी का निरीक्षण करते रहेंगे। इस कदम से अब संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। एसडीओ ने कहा कि निर्धारित सब्जी मंडी स्थल से अलग सब्जी दुकान लगाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई होगी।

Related posts

शेखपुरा में जन गण मन यात्रा के दौरान पहुंचे जे ए न्यू के पूर्व अध्यक्ष एवं सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार को भव्य स्वागत किया

admin

डीएम इनायत खान के अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई

admin

बैंकों की सुरक्षा करेंगे ट्रेंड होमगार्ड

admin

Leave a Comment