ETV News 24
Other

बिहार के समस्तीपुर के उजियारपुर में पत्रकारों ने कोरोना महामारी के विरोध चलाया जनजागृति, बांटा साबुन और घरों में रहने के दिये सलाह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

उजियारपुर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि के अलावा अब पत्रकारों ने भी कमान संभाला। गुरुवार को पत्रकार अभिनव कुमार चौधरी की अगुवाई में पत्रकारों ने पतैली गांव के वार्ड 4 में कोरोना से बचने हेतु जनजागृति की। इस दौरान वार्ड के करीब दो सौ घरों पर जा जाकर बैक्टीरिया नाशक साबुन का वितरण किया। साथ ही लोगों को एक दूसरे के बीच एक मीटर दूरी मेंटेन रखने का आग्रह किया। पत्रकार महाकांत पाठक ने कहा कि ऐसे समय में स्थानीय विधायक और सांसद को भी क्षेत्र लोगों को कोरोना ने बचाव की सामग्रियों का वितरण करवाना चाहिए। परंतु यह अबतक नहीं हो सका। मौके पर पत्रकार पंकज कुमार, संजय कुमार, अवनिश कुमार मिश्रा उर्फ बबलू जी, अरविंद कुमार, उप मुखिया महेश्वर,रामजस कापड सहित अन्य समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

स्वामी विवेकानंद की जयंती रोहतास में धूमधाम से मनाया गया

admin

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों का हड़ताल बुधवार को17वे दिन भी जारी रहा

admin

सासाराम में सिर पर पत्थर पटककर युवक को मार डाला, आपसी विवाद के चलते हत्या की आशंका

admin

Leave a Comment