ETV News 24
Other

न्यायाधीश चलें गांव की ओर इस कार्यक्रम के तहत कई गांव को किया गया निरीक्षण

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा न्यायाधीश चले गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कई गांव का किया गया निरीक्षण। जिला जज जनार्धन त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर चलने वाले कार्यक्रम के तहत एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह की अध्य्क्षता में टीम ने शुरुआत की बरबीघा एवं शेखोपुरसराय प्रखंड के कई गांव का किया निरीक्षण। कोरोना महामारी से निपटने के लिए की गई तैयारी का जायजा लेने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिव विनोद सिंह, उपाध्यक्ष, चंद्रमौली यादव और प्राधिकार के कर्मी मौजूद थे सुशील कुमार के साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने खुद ओनमआ, सामस, मालदह दुल्लापुर, फरीदपुर आदि गांव का जायजा लिए। जिसमे के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर भी उन्हें इस महामारी से निपटने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम सोशल डिस्टेंस और घरों से अकारण नही निकलने का निवेदन किया। साथ ही बिना मेडिकल जाँच के गांव बाहर से आने वालों के प्रवेश नही करने दिए जाने को भी कहा गया गौरतलब है कि जिला जज जनार्दन त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर कोरोना वायरस को लेकर टीम गठित किया गया जिसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में कई गांव को निरीक्षण भी किया गया एवं सलाह दी उन्होंने कहा है कि इस आपदा घड़ी में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहने की सलाह दी लोगों ने परिवार के लोगों से बाहर से आए लोगों की सूचना पर प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील की ताकि प्रशासन ऐसे लोगों को स्वास्थ्य की जांच करा सकें।

Related posts

ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल द्वारा तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

admin

को -ऑपरेटिव सोसाइटीयों का चुनाव नहीं कराना महंगा पड़ेगा, निबंधन होगा रद्:-मंत्री सहकारिता विभाग

ETV NEWS 24

नीतीश सरकार नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पा रही है —पप्पू यादव 

ETV NEWS 24

Leave a Comment