ETV News 24
Other

कोरोना वायरस ( कोविड 19 वायरस ) शुभांगी हास्पिटल व विपुल चैरिटी ट्रस्ट जरूरतमंदों की मदद में उतरा ग्राउंड जीरो पर राहत सामाग्री वितरण के साथ – साथ ही सजग भी किए

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – शुभांगी हास्पिटल व समाजिक संस्था विपुल चैरिटी ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से कोरोना वायरस महामारी से लडने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे अभियान चलाने की शुरूआत कर रखा हैं ।जनपद के प्रसिद्ध लैप्रोस्कोपिक सर्जन डाँ, राजेश गौतम संस्थापक शुभांगी हास्पिटल तथा उत्कृष्ट कार्यों के चलते पहचान बनानेवाली समाजसेविका विद्या गौतम ने जनपद के विकास खंडों में अपने साधन व कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों को खाद्य सामाग्री वितरित करने के साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए घरो में ही रहने के लिए जागरूक कर रही हैं । डाँ,राजेश गौतम व उनके सहयोगी डाक्टरों के द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस की भयावहता से बचने के लिए सिर्फ घरो में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं । शुभांगी हास्पिटल व विपुल चैरिटी ट्रस्ट ने मिलकर जरूरत के सामानों का एक ,कैरीबैग,तैयार किया हैं ।जिसमे फल,बिस्कुट के साथ ही आटा,चावल,दाल,तेल,नमक आदि रखकर देने का काम किया जा रहा हैं । इस काम को अंजाम तक पहुँचाने में दर्जनो लोग लगाए हैं ।जिसमे डाक्टर,पैथोलॉजिस्ट के साथ विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा विद्या गौतम व चैरिटी के कार्यकर्ता भी लोगों को आवश्यक वस्तुओं की सामाग्री पहुँचा रहें हैं । डाँ,राजेश गौतम व चैरिटी अध्यक्षा विद्या गौतम ने संयुक्त रूप से बताया की शहरी क्षेत्रों में आसानी से राहत पहुँच जाती हैं । परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक आवश्यक सामाग्रियों की आपूर्ति देर से पहुँचती हैं । जिसके वजह से ग्रामीणों को खाने,पीने की दिक्कतें होती हैं । इसलिए शुभांगी हास्पिटल व विपुल चैरिटी ट्स्ट ने फैसला किया की सबसे ज्यादा खाने,पीने के सामानों की जरूरत ग्रामीण क्षेत्र में हैं ।डाँ,राजेश गौतम व चैरिटी अध्यक्षा विद्या गौतम ने बताया कि पिछले काफी समय से हमलोग इन क्षेत्रों में लगातार नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प लगाने का काम किया हैं । जिसके चलते हमलोगों को ग्रामीणों के बीच काम करने मे कोई मुश्किल नही होती हैं । सभी हमलोगों को जानते पहचानते हैं ।और अपनी समस्याओं पर खुलकर बात करते हैं । जिसे यथासंभव दूर करने का प्रयास किया जाता हैं ।बीते वृहस्पतिवार को 26 परिवारों को आवश्यक वस्तुओं की बोरियां पहुँचाई गई हैं । आज से सामाग्रियों को पहुचाने का काम युद्धस्वर पर किया जाएगा ।

Related posts

तार बंगला मोड़ पर माक्स बांटते एनसीसी के कैडेट छात्रा

admin

बैंक ऑफ इंडिया में खाता धारियों को सैनिटाइज करके ही शाखा में  प्रवेश दिया जा रहा है: रोहित कुमार

admin

मानव सेवा ही हमारा संस्कार है

admin

Leave a Comment