ETV News 24
Other

शेखपुरा में भाजपा नेता राजीव सिन्हा ने गरीबो को खिलाया खाना, कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में हर एक दूसरे को सहयोग की अपील- राजीव सिन्हा

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा में कोरोना वायरस के संक्रमण से वचाव के लिए लॉक डाउन के कारण गरीब मजदूरों को जहाँ रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है वही जिला प्रशासन के साथ साथ कई,पीएम मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ता भी आगे आए है और जरूरत मंद लोगो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है,। शेखपुरा में एक तरफ जहां जिला प्रसासन द्वारा कोरोना वायरस से वचाव और लॉक डाउन के बाद उत्पन्न संकट को लेकर जिले में दो कम्युनिटी किचेन संचालित किया जा रहा है वही ,पीएम मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ता भी दलित बस्तियों में जा कर खाना की व्यवस्था कर रहे है ।भाजपा के जिला मंत्री राजीव सिन्हा के नेतृवत में कार्यकर्ता का द्वारा जत्था ,भिखारी और महादलित बस्तियों में रहने बाले लोगो को पूड़ी,सब्जी के साथ मास्क भी उपलब्ध करा रहा है । गौरतलब है कि राजीव कुमार सिन्हा के द्वारा सभी पत्रकारों को सम्मानित कर उन्होंने कहा है कि इस आपदा की घड़ी में पत्रकारों द्वारा अच्छा योगदान रहा है अपने कर्तव्य को पालन करते हुए एवं पेपर टीवी चैनल द्वारा प्रकाशित करते रहें भाजपा नेता राजीव सिन्हा ने वरिष्ठ मीडिया कर्मियों को कार्यालय में सादर आमंत्रित कर उन्हें मास्क,सेनेटाइजर,ग्लब्स एवं साबुन देकर अपनी ओर से सम्मानित किया, शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बार्ड संख्या 24 और गिरिहिंडा मुसहरी टोला मटोखर में आए हुए घुमन्तु परिवार को भोजन को उपलब्ध कराया जा रहा है,महादलित महिलाओ ने कहा कि पहलीबार किसी ने भोजन बांटने आया । भाजपा के जिला मंत्री राजीव सिन्हा ने कहा कि एक तरफ जब कोरोना वायरस को लेकर लोग संकट में है तो ऐसे समय मे लोगो को एकजुट हो कर जरूरत मंद लोगो की सेवा करना चाहिए।कई युवा संगठन के लोग भी गरीबो को भोजन कराने के लिए आगे आये है और आम लोगो से डाउन लॉक का पालन करने का अनुरोध भी किया जा रहा है।बहरहाल ऐसे संकट के समय मे जब कोरोना वायरस को लेकर आम से खास लोग परेशान है तो एक दूसरे को मदद के लिए आगे आना स्वागत योग्य है।ई टी बी न्यूज़ 24 भी आम लोगो से अपील करता है कि कोरोना वायरस के विरुद्ध छिड़ी इस युद्ध मे एक दूसरे को मदद करे,सतर्क रहें,सावधानी बरतें और लॉक डाउन का पालन करे।

Related posts

जमुआरा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर अनिल कुमार

admin

सडक दुर्घटना मे बेटे की मौत, माँ हो गयी मूर्छित

admin

पत्रकारो को दी जाय 50 लाख की बीमा कवर

admin

Leave a Comment