ETV News 24
Other

घर-घर में हुई शीतला माता की पूजा

सासाराम

घर-घर में बुधवार की देर रात शीतला माता की पूजा हुई। इसे लेकर सुबह से ही लोग घरों की सफाई से लेकर पूजा सामग्री जुटाने में व्यस्त दिखे। हर घर में पूजा को लेकर नए गेहूं व चने मंगाये गए थे। लोग आस्था के साथ हर घरों में कलश रख मां की पूजा की। लेकिन, कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का पूजा पर असर दिखा।

बाजार में लोगों को पूजा के लिए नये वस्त्र नहीं मिल रहे थे। पूजा सामग्री की दुकानों पर अभाव दिखा। सड़क पर गाड़ियों का परिचालन बंद रहने के कारण पूजा सामग्री शहर में नहीं पहुंच सकी थी। रामनवमी की पूजा को लेकर हर घरों में कलश की स्थापना होती है। लेकिन बाजार में मिट्टी के कलश नहीं मिल रहे थे। लोग कलश के लिए दुकानों पर भटकते नजर आए। कपड़ा दुकानों के आगे भी लोग देखे गए। लेकिन कोई कपड़ा दुकान खुला नहीं मिला। इसके बाद भी लोगों में पूजा को लेकर उत्साह देखने को मिला। शहर व गांव के लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए जो भी सामग्री मिली उससे घरों में पूजा की। हर घरों में पूजा के लिए गेहूं की पिसाई के दौरान ही माता के गीत सुनाई पड़ रहे थे। खुद को घरों में कैद रखते हुए लोग भक्ति में लीन थे। इस कारण माहौल भी भक्तिमय हो गया था। पूजा सामग्री की खरीदारी के नाम पर पुलिस ने लॉकडाउन में राहत दी थी। लेकिन लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा था। प्रशासन घरों में होने वाली पूजा के लिए लोगों को घरों में उपलब्ध सामान से पूजा करने की अपील कर रही थी। किसी कपड़ा दुकान खुलने पर भीड़ नहीं लगे, इसके लिए बाजार में निगरानी की जा रही थी। वहीं घर-घर में महिलाओं ने शीतला माता की पूजा के लिए शाम से ही कलश को भरने का काम शुरू कर दिया था। महिलाओं ने पूजा के दौरान कोराना वायरस से परिवार व देश को बचाने की कामना ।

Related posts

देश के सबसे लंबे ओवरब्रिज ‘दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड’ पर मार्च से दौडऩे लगेंगी गाड़ियां

admin

एक भारत ही सर्वश्रेष्ठ हो सकता है सीयूएसबी कुलपति प्रोफेसर राठौर

admin

अनुमण्डल स्थित अग्निशमन विभाग के फायर स्टेशन ऑफिसर द्वारा जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा

admin

Leave a Comment