ETV News 24
Other

दरभंगा क्षेत्र से स्नातक एमएलसी के प्रत्याशी ने लोगों में बाटी राहत समाग्री

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है। देश भर में लॉक डाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति बनी हुई है। इस तरह से मजबूर लोगों की मदद के लिए देश भर में लोग आगे आ रहे हैं और जगह जगह पर बिना सरकारी मदद के खाना पानी और रहने का व्यवस्था कर रहे हैं। इस कड़ी में दरभंगा क्षेत्र से स्नातक एमएलसी के प्रत्याशी रजनीकांत पाठक का भी नाम है। रजनीकांत पाठक बेगूसराय, समस्तीपुर और दरभंगा जिले के सैकड़ों जरूरतमंदों के लिए खाना पानी समेत अन्य जरूरी चीजों का वितरण कर रहे हैं साथ ही लोगों के बीच कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता भी फैला रहे हैं।रजनीकांत पाठक ने बिहार ब्रेकिंग से बात करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस आफत की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद करना मेरा फर्ज है और मैं हर संभव लोगों की मदद के लिए खड़ा रहूंगा। वे लगातार लोगों से राशन की मदद मांग कर उसे तैयार कराकर हर उस जरूरतमंद तक पहुंचा रहे हैं जिन्हें इसकी ज्यादा जरूरत है। वहीं रजनीकांत पाठक के भाई विष्णु पाठक ने भी दिल्ली में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए खाना पानी एवं रहने की व्यवस्था की है। विदित हो कि रजनीकांत पाठक हमेशा ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ कर हिस्सा लेते रहें हैं और जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं।

Related posts

महिला विकास मंच 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को देगी निशुल्क शिक्षा

admin

कोरोना से निर्मल सिंह खालसा की मौत से शोक

admin

लॉक डाउन और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली युवक की जान

admin

Leave a Comment