अतिक्रमणकारियो पर चला पुलिस का डंडा,जाम से राहत

अखिलेश कुमार की रिपोर्ट
सासाराम /बिहार:-सोमबार को सङक किनारे अतिक्रमण करने वाले ठेले वालो पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई।यही नही सङक पर लगे आटो चालकों को भी खदेङा ।जिस कारण जाम नही लगा।धर्मशाला चौक से लेकर फजलगंज तक एडीएम राज कुमार गुप्ता व एएसपी ह्रदय कांत संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियो को हटाया ।बताते चलें कि आए दिन पोस्ट आफिस चौराहा पर जाम लगा रहता है खुद अधिकारी भी घंटो जाम मे फंसे रहते है। स्कूली बसो मे बच्चे ही नही बल्कि एम्बुलेंस मे रोगी भी फंस कर अपनी जान गंवा चूके है।प्रशासन द्वारा कार्रवाई तो की जाती है फिर वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है । चौराहे पर परमानेंट पुलिस चौकी नहीं बनाई गई है जिस कारण सासाराम में जाम एक गंभीर समस्या बनी हुई है। धर्मशाला चौक, करगहर मोङ चौक पर ट्रैफिक पुलिस नदारद रहती है जिस कारण लोग इधर-उधर गाड़ियां लगा देते हैं और घंटों जाम में फंसे रहते हैं। इतनी कम जनसंख्या पर भी प्रशासन के लिए जाम हटाना एक चुनौती बनी हुई है।