ETV News 24
Other

अतिक्रमणकारियो पर चला पुलिस का डंडा,जाम से राहत

अतिक्रमणकारियो पर चला पुलिस का डंडा,जाम से राहत

अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

सासाराम /बिहार:-सोमबार को सङक किनारे अतिक्रमण करने वाले ठेले वालो पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई।यही नही सङक पर लगे आटो चालकों को भी खदेङा ।जिस कारण जाम नही लगा।धर्मशाला चौक से लेकर फजलगंज तक एडीएम राज कुमार गुप्ता व एएसपी ह्रदय कांत संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियो को हटाया ।बताते चलें कि आए दिन पोस्ट आफिस चौराहा पर जाम लगा रहता है खुद अधिकारी भी घंटो जाम मे फंसे रहते है। स्कूली बसो मे बच्चे ही नही बल्कि एम्बुलेंस मे रोगी भी फंस कर अपनी जान गंवा चूके है।प्रशासन द्वारा कार्रवाई तो की जाती है फिर वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है । चौराहे पर परमानेंट पुलिस चौकी नहीं बनाई गई है जिस कारण सासाराम में जाम एक गंभीर समस्या बनी हुई है। धर्मशाला चौक, करगहर मोङ चौक पर ट्रैफिक पुलिस नदारद रहती है जिस कारण लोग इधर-उधर गाड़ियां लगा देते हैं और घंटों जाम में फंसे रहते हैं। इतनी कम जनसंख्या पर भी प्रशासन के लिए जाम हटाना एक चुनौती बनी हुई है।

Related posts

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादा का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण एवं पोषण मिशन अभियान के अन्तर्गत मेले में लगायी गयी प्रदर्शनी से महिलाओं व बच्चों को किया जा रहा है लाभान्वित-डीएम

admin

“सुपौल के त्रिवेणीगंज में लॉक डाउन होने के बाद भी लोग सड़कों पर घूमते नजर आए#@ Etv News 24”

admin

शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 15वे दिन सोमवार को भी जारी रहा

admin

Leave a Comment