ETV News 24
Other

मसौढ़ी के मणिचक में कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर दूसरे मोहल्लो के लोगों के लोगों के प्रवेश पर लगाईं रोक

मसौढ़ी/बिहार

मोहल्ले वाले की बैठक में शुरक्षा के लिए कई फैसले

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मणिचक मंदिर परिसर में एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता शशिभूषण कुमार ने किया। इस मौके पर कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु मंदिर स्थित तालाब पर रोज सुबह शाम धूमने के लिए आने वाले दर्जनों लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने दूसरे मोहल्ले के बाइक सवार लोगों को नहीं धूमने देने दूसरे गांव से शराब पीकर आने वाले मुहल्ले के लोगों पर प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य मुहल्ले से गांव में दूध लेने आने वाले के साथ उन्हें दूध देते समय सोसल डिस्टेंस अपनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए मणिचक मोड़ के पास बैरिकेडिंग भी की गई है। साथ ही मणिचक के युवकों दहीभता के दिनकर नगर पहुंचे और वहां दारू बेचने से मना किया। गांव में धूमधूम कर इसके प्रति जागरूक किया इस मौके पर मनोज कुमार दिपक,सुधिर कुमार, दिलिप कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, कृष्णा यादव,साधु यादव, मंटू कुमार, टुनटुन कुमार, ओमप्रकाश चौधरी,भुलन कुमार, आनन्द कुमार, धर्मवीर कुमार,सुवीन कुमार, शंकर कुमार,मणिस कुमार,रवि कुमार, सोनू कुमार, रंजन कुमार उर्फ बड़े,राजू कुमार, चंदन कुमार समेत मौजूद रहे।

Related posts

मसौढी में पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर दो भाईयों को पीटा

admin

विशेष अदालत ने सीएम केजरीवाल व कुमार विश्वास को चार्ज पर सुनवाई को लेकर हाजिर होने का दिया आदेश

admin

DM, महेंद्र कुमार, एवं SP मनोज कुमार ने मानव श्रृंखला को लेकर निर्मली में किया समीक्षा

admin

Leave a Comment