ETV News 24
Other

छापेमारी करने गई पुलिस पर महिला तस्‍करों ने की पत्‍थरबाजी, एक पुलिसकर्मी का सिर फटा

मसौढी/बिहार

थाना के तिनेरी मुशहरी में दारू तस्‍करों के खिलाफ रविवार की देर शाम तिनेरी मुशहरी पहुंची पुलिस पर महिला तस्‍करों ने पत्‍थरबाजी कर हमला बोल दिया। इसमें जिला पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया। बाद में थाना से पुलिस बल के पहुंचने पर सभी तस्‍कर घर छोड फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिेक रविवार की देर शाम पुलिस तिनेरी मुशहरी में दारू तस्‍करों के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची। इसी दौरान कुछ महिला तस्‍कर मकान की छत पर चढ गई और पुलिस पर पत्‍थर बरसाना शुरू कर दी। यह देख पुलिस खुद की सुरक्षा में जुट गई। इसी बीच एक पत्‍थर थाना के जिला पुलिस बल के जवान उपेंद्र प्रसाद यादव (48) के सिर पर लगी और उसका सिर फट गया। बाद में उसे उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इधर सूचना पाकर थाना से और पुलिस बल पहुंची और तस्‍करों के खिलाफ छापेमारी कर कई अवैध भट्ठियों को ध्‍वस्‍त कर दी। हालाकि मौके से सभी तस्‍कर फरार हो गए। इस बाबत‍ थानाध्‍यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Related posts

जिले में कई जगह मनाया गया संविधान दिवस ,दिलाई गई शपथ

ETV NEWS 24

मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी है संशय है, तो जानें सही तारीख के साथ पूजा का शुभ मुहूर्त– सुनील कुमार

admin

प्रवासी मजदूर का मामला

admin

Leave a Comment