ETV News 24
Other

किक्रेट खेलने पर बच्चों व परिजनों पर होगी प्राथमिकी

सासाराम

रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला क्षेत्र में या रोहतास के किसी भी स्थान पर
लॉक डाउन के बीच युवकों के क्रिकेट खेलने की सूचना पर प्रशासन जोरावरपुर, चांदी व गोवर्धनपुर खेल मैदान पहुंची अधिकारियों को देख किक्रेट खेल रहे बच्चे भाग निकले थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने युवकों को सावधान किया कि किसी को लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए खेल मैदान पर किक्रेट खेलते पकड़ा गया, तो उक्त युवक के साथ उनके परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसलिए सभी लोग अपने घरों में रहें तथा सरकार के कद साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और कोरोनावायरस को बजाने के लिए एकजुट होकर सभी लोग प्रशासन का साथ दें और लॉक डाउन का पालन करें अन्यथा किसी को बख्शा नहीं जाएगा जो भी फालतू चहल कदमी करते मिलेगा उस पर प्राथमिकी दर्ज निश्चित की जाएगी।

Related posts

बेटे के साथ ड्यूटी करने जा रही आशा कार्यकर्ता को पिकअप ने रौंदा,मौत

admin

कोरोना वायरस महामारी दृष्टिगत देखते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने दिनों रात भूखा प्यासा रह कर भी गरीबो की सेवा करने मे तात्पर्य

admin

समस्तीपुर में दैनिक सफाई कर्मियों को हटाए जाने पर सभी कर्मियों ने शहर ने स्थाई किये जाने तक आंदोलन,माले ने कुया समर्थन

admin

Leave a Comment