ETV News 24
Other

सोशल डिस्टेंटिंग का दुकानदारों ने रखा ख्याल

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रशासन की सख्ती का असर आज बाजारों में दिखा। बीडीओ के हिदायत के बाद आज शहर के सभी दुकानों में सोशल डिस्टेंटिंग का फॉमूला अपनाया जा रहा है। टिकारी के मेडिकल शॉप, किराना दुकान, सब्जी की दुकान और दूध की दुकानों के बाहर एक – एक मीटर की दूरी पर सर्किल (घेरा) बनाया गया था। यंग इंडिया सोशल ग्रुप की मदद से दुकानों के बाहर घेरा बनाया गया था। घेरा बनाये जाने के बाद शुक्रवार की सुबह ग्राहक भी नियम का पालन करते दिखे। ग्राहक सर्किल में खड़ा होकर कतारबद्ध हुए और अपनी बारी का इंतजार किया। सोशल डिस्टेंटिंग का यह फॉमूला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लोगों ने इस पहल की खूब सराहना की। टिकारी के लोगों ने कहा कि कोरोना से सभी को खतरा है। इसे बचने के लिए सरकार के द्वारा दिये गए निर्देशों का हम सबको पालन करना चाहिए। अब भी कुछ लोग कर रहे मनमानी लॉकडाउन के बाद अब भी कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। रोज की तरह आज भी सड़कों पर बेवजह घूमते लोग देखे गए। बाइक पर दो – तीन की संख्या में लोग बैठे दिखे। राज स्कूल के मैदान में युवक वॉलीबॉल खेलते भी दिखे। कई स्थानों पर पुलिस ने सख्ती भी दिखायी। पुलिस की सख्ती के बाद लोग अपनी घरों की ओर दौड़ते भागते दिखे। पुलिस ने हिदायत दी है कि बेवजह घर से निकलकर लॉकडाउन का उलंघन कने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

शराब के नशे में हंगामा करते चिलवनिया पंचायत का मुखिया पुत्र समेत दो लोग गिरफ्तार ,भेजे गए जेल।

admin

मंडल कारा में हुई छापेमारी से मचा हड़कंप, दो चाकू समेत आपत्तिजनक सामान बरामद

admin

कटिहार के एक निजी होटल में छात्र लोक समता पार्टी द्वरा आगामी चुनाव को लेकर की गई बैठक

admin

1 comment

Neeraj Naturopathy March 27, 2020 at 11:35 am

good

Reply

Leave a Comment