ETV News 24
Other

जिले से लेकर गांव तक पसरा रहा सन्नाटा सड़कें हुई विरान

सुल्तानपुर/उत्तर प्रदेश

( ETV News 24 ) bageesh Kumar

सुल्तानपुर – जिले ने भी सम्भाला मोर्चा बाजार से लेकर गांव तक पूरी तरह से रहा बन्द सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा । बाजार के लोगों में जनता कर्फ्यू का भरपूर असर दिखाई दिया। इस दौरान सूरापुर चौकी प्रभारी दयाशंकर मिश्र हमराहियों के साथ व डायल 112 बाजार में सक्रिय रहे। 5 बजते ही ग्रामीण की महिलाओं व पुरूषों ने शंखनाद के साथ ताली , थाली व घंटी बजाकर जनता कर्फ्यू का किया समर्थन,आज सुबह से ही लोगो ने किया था जनता कर्फ्यू का समर्थन। क्षेत्र के कस्बो व गाँवो में जनता कर्फ्यू का पूर्ण असर रहा । सुबह से ही जिले से गाँव तक सन्नाटा दिखायी देने लगा जो पूरा दिन रहा है । हाइवे पर भी वाहनों का आवागमन एकदम ठप रहा ।सड़क व कस्बों में सिर्फ पुलिस की गाड़ियां व जवान ही दिखायी दिए । देश के प्रधानमन्त्री द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू का जनता ने शत प्रतिशत पालन किया । कादीपुर उपजिलाधिकारी महेन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार गश्त करते रहे । वहीं डायल 112 व व्यापार मंडल इकाई सूरापुर भी दिन भर लोगों से घरो से बाहर न निकलने के लिए निवेदन करते दिखाई दिए।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा यूपी में लाकडॉउन में कोई ढील नहीं मिलेगी

admin

भागलपुर संविधान बचाओ देश बचाओ कमेटी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी

admin

डॉक्टर स्मृति लता सिन्हा की फिल्म ‘Why I Refused?’ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

admin

Leave a Comment