ETV News 24
Other

पटना जिला में मिला कोरोना का पहला पोजेटिव मरीज

बिहटा से नीरज कुमार कि रिपोर्ट

बिहार राज्य के पटना जिला के बिहटा प्रखंड अंतर्गत नगर बिहटा चैनपुर गांव की मानती देवी पति शालिग्राम साह उर्फ कानू साव अपने पुत्र के साथ मुंबई में रह कर जीवन यापन करती थी। गत लगभग 15 दिन पहले शारीरिक अवस्था की स्थिति में ही वह लड़ाई-झगड़ा कर अपने गांव चैनपुरा पहुंची और अस्वस्थता की स्थिति मे हीं गांव में रहकर अपने गृहस्थी कार्यों को संपन्न करती रही । इतना ही नहीं वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम जो आजकल बहुत ही लोकप्रिय है शिव – चर्चा मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही। जब गांव के कुछ लड़कों को कोरोना से संबंधित लक्षण के बारे में पता चला और संबद्ध सारे लक्षण उस महिला में पाए जाने का लोगो को एहसास हुआ तब तो गांव के ही कुछ लड़को ने पहल करते हुए बिहटा थाना को इसकी सूचना प्रदान की और थाना प्रभारी अवधेश झा व रेफरल अस्पताल प्रभारी कृष्ण कुमार जी ने पहल करते हुए उक्त महिला को जांच हेतु एंबुलेंस से पटना भेजा जहां जांच पॉजिटिव पाया गया है और इस तरह कोरोना का पहला मरीज पटना जिला के बिहटा में घोषित किया गया। अब गांव की वैसी सारी महिलाएं और उनका परिवार जो मानती देवी के साथ शिव चर्चा में सम्मिलित हुई हैं काफी परेशान और भयभीत हैं और उनलोगों का भी जांच किया जाना नितांत ही अपेक्षित है।

Related posts

डीएम एसपी, समेत अधिकारियों ने सेमराघाट में हो रहे निर्माण कार्यो  का किया निरीक्षण

ETV NEWS 24

“सुल्तानपुर पुलिस सोती रही चैन की नीद चोरों ने मोबाइल की दुकान को बनाया निशाना#@ Etv News 24”

admin

बेगूसराय में अनुसेवक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अपनी बहाली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे

admin

Leave a Comment