ETV News 24
Other

निर्भया को मिला न्याय, कानून में बढ़ी आस्था-स्वर्णिमा सिंह

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

इतिहास के सुनहरे पन्नो की गवाह बनने जा रही है, सुवह 5 बजकर 30 मिनट पर चार गुनहगारो को फांसी मिलते ही ,न्यायालय के प्रति आस्था बढ़ गई,न्यायालय के बारे में ऐसी धारणा है कि तारीख़ पर तारीख़ भारतीय न्याय व्यवस्था की पहचान रही है लेकिन निर्भया कांड के दोषियों को फांसी रोकने के लिए जितने भी तिकड़म किया गया हो लेकिन सभी बेकार गया और चार आरोपियों को फांसी की सजा दे दी गई।कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी स्वर्णिमा सिंह ने निर्भया कांड के दोषियों की मौत की सजा पर की गई कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि आज भी भारतीय संबिधान के तहत न्यायिक शक्ति काफी मजबूत है इससे एक तरफ जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बल मिलेगा वही समाज मे कुरीतियो को बढ़ावा देने बाले गलत मानसिकता के युवापीढ़ी पर भी लगाम लगेगा।श्रीमती स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि आज बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बढ़ा रही है लेकिन कुछ क्षुद्रकांक्षी प्रवृति के लोग इसे रोकना चाहते है यदि बेटीयों को इसका भय नही रहे तो देश,समाज और परिवार को सुंदर बनाने में कोई बाधा नही आ सकता है।श्रीमती स्वर्णिमा सिंह ने निर्भया की मां को भी बधाई दिया है जिन्होंने ने महिला सशक्तिकरण की सही उदाहरण पेश की।

Related posts

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर 17 वें दिन जारी रहा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन

admin

धान की पुआल में अचानक आग लग जाने से एक महिला समेत एक बच्चा की मौत

ETV NEWS 24

नटवार में हुआ बाल संस्कार इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन

admin

Leave a Comment