ETV News 24
Other

धान की पुआल में अचानक आग लग जाने से एक महिला समेत एक बच्चा की मौत

गया/बिहार

गया जिला के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतिया पंचायत के खाजबत्ती गाँव के निकट एक धान की पुआल में अचानक आग लग जाने से एक महिला समेत एक बच्चा को जलने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के पुत्र ने बताया कि मेरी माँ व मेरा भतीजा धान के रखवाली करने के लिये खारियांन सोने गया था ।
और अचानक आग लग जाने के वजह से जल गया ।
आग कैसे लगा उसकी जानकारी नही है लेकिन बिजली के तार से भी आग लग सकती है ।
ऐसा अनुमान लगया जा रहा है मुखिया के तरफ से कबीर अंत्योष्टि के ओर से दो हजार रुपये दिया गया है ।वही मौके पर पहुचे मगध विश्व विद्यालय के एसआई बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी लि जा रही ।
फिलहाल मृतक में से एक दादी व दूसरा पोता है ।
मृतक महिला बासुदेव माझी की पत्नी सुनैना देवी उम्र 45 वर्ष है। व दूसरा रामचंद्र माझी के पुत्र सूरज कुमार है ।जिसकी उम्र 10 वर्ष है।
यह दोनी अपनी धान की रखवाली करने के लिए गया था लेकिन अचानक आग लगने से काफी तरह जल गये और घटना स्थल पर ही धम तोड़ दिया फिलहाल सारी बिन्दुओ पर जांच पड़ताल की जा रही है ।
फिलहाल अभी मृतक को गया मगध मेडिकल पोस्टमास्टम के लिये भेजा गया है।

Related posts

धनरुआ में आपसी विवाद में मारपीट, युवक की खंती से नाक कटि

admin

“सासाराम में कोरोना का एक पॉज़िटिव मरीज मिला @# Etv News 24”

admin

मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

admin

Leave a Comment