ETV News 24
Other

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर 17 वें दिन जारी रहा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन

दिनारा/रोहतास

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति दिनारा- इकाई के बैनर तले नियोजित शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल 17 दिन भी जारी रहा | हड़ताली शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मण चौबे जी ने कहा कि कि नियोजित शिक्षकों की मांगे उचित है |सरकार को उच्च न्यायालय के निर्णय आने बाद इसे मान लेना चाहिए था | परन्तु यह दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति है कि शिक्षकों को अपने हक मांगने के लिये विवश होना पड़ा।उन्होंने कहा कि इस संघर्ष हम आप लोगों के साथ हैं| वहीं संघ पदाधिकारियों के द्वारा दिनांक 05 मार्च 2020 को सासाराम में आक्रोश मार्च में सभी शिक्षकों को भाग लेने के लिए आह्वान किया गया| इस धरना की अध्यक्षता मोहम्मद कामरान नियोजित शिक्षक संघ दिनारा एवं संचालन मनोज कुमार सिंह व राकेश कुमार संयुक्त रूप से किया । संजय कुमार सिंह , विद्याधर तिवारी,राजकुमार मिश्रा, अशोक पाण्डेय, राकेश कुमार, अनिल कुमार, मंटू कुमार , सरोज कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह , संजय कुमार , रामचंद्र सिंह, दीपक पाण्डेय, चंदन कुमार, सुरेंद्र सिंह, हिमांशु सिंह , ओमप्रकाश, अनंत चतुर्वेदी, रामाशंकर राम , करूणा निधान पाठक, रमेश कुमार, रविशंकर, रुकैया परवीन, सुषमा कुमारी, गीता कुमारी’ सोनी कुमारी’ प्रमिला कुमारी ,नीलम कुमारी, रीना कुमारी , कंचन कुमारी, दीप्ति राय, संध्या कुमारी, कुलसुम निसा,मजहर इमाम ,गुलाम नबी, शशि कुमार, शाहनवाज आलम, अनुज तिवारी, बृज मोहन सिंह, सच्चिदानंद दुबे, जयराम पाल, संतोष राय, कौशल ठाकुर, सत्येन्द्र चौबे, बिनोद सिंह, हरेंद्र कुमार,कमलचंद राम, अखिलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, कविता चौधरी, कविता बाला, राधिका, जाकिर हुसैन, अजय, धर्मेन्द्र, अनीता, उर्मिला, पूजा, मंजू, संतोष कोइरी,समीरा,अशोक, फारुख, राजकुमार रजक सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में तैयारी शुरू ,बलदेव उच्च बिद्यालय मे होगा कार्यक्रम

ETV NEWS 24

#400 वर्ष प्राचीन का है #तिलडीहा दुर्गा मंदिर का इतिहास

admin

खुले है कई स्कूल,कोचिंग और संस्थान, प्रशासन का नियम ताक पर

admin

Leave a Comment