ETV News 24
Other

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की अलौकिक भव्य स्वरूप की सजावट को देखकर भावविभोर और मंत्रमुग्ध हो उठे भक्तगण

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – अत्याधिक बरसात एवं ओलावृष्टि को देखते हुए कार्यक्रम को एक स्थानीय मैरिज लान पर स्थानांतरित किया गया।श्याम प्रभु की नयनाभिराम छवि को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए मानो साक्षात खाटू से श्याम प्रभु सुल्तानपुर आकर विराजमान हो गए हो उम्मीद से अधिक भक्तों का सैलाब कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़ा दर्शन करने के लिए श्रद्धालु कर बद्ध होकर घंटों खड़े होकर पूजा स्थल तक पहुंचे कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के वरिष्ठ सदस्य मुकेश अग्रवाल ने सपत्निक विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चन के साथ ज्योत प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात मंडल के सदस्य राजवीर श्रीवास्तव ,रवि तिवारी, एवं महक कसौधन ने सामूहिक रूप से गणेश वंदना तथा हनुमत बंदना के सुर बिखेरे इसके बाद बाहर से आए कलाकारों द्वारा गोवर्धन महाराज खाटू श्याम तथा लड्डू गोपाल के तीनो रूप को एक साथ झांकी में प्रदर्शित कर लोगों को मन मोह लिया। जयपुर से पधारी सोनिया शर्मा ने जय कारा है जय कारा श्याम धनी का जयकारा भजन की प्रस्तुति दी तो लोग झूम उठे उनकी अन्य प्रस्तुतियों में साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा तथा झुक गए बड़े बड़े सरदार तेरी मोर छड़ी के आगे आदि प्रस्तुति दी कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण केंद्र श्याम लोक रत्न से सम्मानित गुलाबी नगरी से पधारे कुमार गिरिराज शरण ने अपने भजनों की रस गंगा प्रवाहित की जिनके सर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है हर घड़ी हर पल कन्हैया रहता उनके साथ है । फूलों से सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी और साथ सज रही है वृषभानु की दुलारी जिस पर सांवरिया तेरा रंग चढ़ जाता है सारे जीवन वह तो फिर मौज उड़ाता है” आदि भजनों पर लोगों ने करतल ध्वनि के साथ गायक कलाकार का साथ दिया ।भजनों की प्रस्तुति के अंत में राजस्थानी लोक धमाल पर क्या बच्चे क्या पुरुष क्या महिलाएं सभी ने पुष्पों की होली के बीच जमकर नृत्य किया। दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियों में मुख्यत शिव जी के तीन रूप, नरसिंह अवतार ,राधा कृष्ण नृत्य ,महारास आदि के मंचन पर लोगों को थिरकने के लिए मजबूर करते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में आयोजक मंडल द्वारा चयनित स्थान पर श्रद्धालुओं व् आसपास के जिले से काफी संख्या में भक्तों का आगमन हुआ कार्यक्रम स्थल पर संस्था द्वारा निशुल्क भोजन प्रसाद चाय आदि की सुंदर व्यवस्था की गई कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मुख्यमंत्री के प्रशासनिक अधिकारी डॉ आशीष गुप्त ,राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो दिल्ली की मोहिता पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा करुणा शंकर द्विवेदी ,जगजीत सिंह छनगु, उपाध्यक्ष भाजपा काशी क्षेत्र रामचंद्र मिश्र ,सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, विभाग संचालक डॉ रमाशंकर मिश्र,नगर प्रचारक प्रभात ,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उपरोक्त सफल कार्यक्रम प्रवीण ड्रोलिया पिंटू तथा आलोक कानोडिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Related posts

प्रेमिका समरीन ने सपा कार्यालय के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा

admin

बैरिया बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी आग अग्निशामक ने मौके पर  पहुंचकर बुझाए आग

admin

मां यक्षिणी भवानी का प्रसाद दाएं हाथ में ही लेते हैं भक्त जन —सुनील कुमार

admin

Leave a Comment