ETV News 24
Other

विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा विद्या गौतम ने समाजसेवा में रचा इतिहास,हजारों लोगो का नि:शुल्क करा रही हैं

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

ईलाज शुभांगी हास्पिटल व विपुल चैरिटी ट्रस्ट मिलकर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से कर रहे गरीबों की मदद

( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – वैसे तो जिले मे कई समाजिक संस्थाएं हैं । समाजिक कार्यो को बेहतरीन ढंग से अंजाम तक पहुँचाने में जनपद की कई ऐसी विभूतियाँ रही हैं । जिन्होंने अपने कार्यों से आमलोगों में ही नही प्रशासन से लेकर शासन तक अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी हैं । इन्हीं विभूतियों के बीच एक नाम बडी तेजी से लोगो के दरम्यान चर्चित हो रहा हैं । जिसने बीते वर्ष से लगातार प्रत्येक माह में चार से पांच नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गंभीर बीमारियों से लेकर सर्जरी तक का ईलाज नि:शुल्क कराने का वीणा उठाया हैं ।जिसके तहत अब तक दर्जनो शिविर लगाकर हजारों लोगों का नि:शुल्क ईलाज कराया हैं हम बात कर रहें हैं । विपुल चैरिटी ट्रस्ट और उसकी अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम की जिनकी संस्था विपुल चैरिटी ट्रस्ट के नाम से होने के साथ ही काफी पूरानी संस्था हैं । परंतु वजूद में बीते वर्ष 14 अप्रैल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जंयती के अवसर पर आई और अपने समाजिक कार्यो से लोगों को आकर्षिक कर सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई हैं ।तब से अबतक प्रेत्यक सप्ताह जनपद के किसी भी विकासखंड पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर समस्त प्रकार की जांच,ईलाज व दवाओं की व्यवस्था विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा विद्या गौतम के द्वारा की जा रही हैं । और इस काम में शुभांगी हास्पिटल के संचालक डाँ,राजेश गौतम और उनकी एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम पूरा सहयोग कर रही हैं ।बताते चले की जिले के मशहूर लैप्रोस्कोपिक सर्जन डाँ,राजेश गौतम प्रत्येक शिविर में विशेषज्ञ फिजीशियन,दंत एंव मुख रोग,हड्डी रोग,लैब टैक्निशियन तथा फार्मासिस्ट की पूरी टीम के साथ पूरे समय शिविर में रहकर सैकड़ों मरीजों की जांच-पड़ताल तथा दवा देने के साथ ही सर्जरी से संबधित रोगियों को शुभांगी हास्पिटल में भर्ती कर नि:शुल्क आपरेशन आदि की सुविधा दे रहें हैं ।डाँ,राजेश गौतम ने बताया की विपुल चैरिटी ट्रस्ट ने समाजिक सेवा में जो वीणा उठाया हैं ।वह बहुत ही सराहनीय काम हैं ।ऐसे में मेरा छोटा सा प्रयास जरूरतमंदों के चेहरे पर यदि मुस्कान ला देती हैं तो मुझे बहुत सुकून मिलता हैं। उन्होने कहाकि मै श्रीमती विद्या जी तथा अपनी डाक्टरों की पूरी टीम को बधाई देता हूँ इस बेहतरीन काम मे सहयोग के लिए तो वही विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम ने कहाकि डाँ,राजेश गौतम और उनकी टीम ने जिस प्रकार से ट्रस्ट के द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों मे सहयोग कर रहे हैं । उससे विपुल चैरिटी ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का हौसला दोगुना हुआ हैं श्रीमती गौतम ने डाँ,राजेश गौतम,शुभांगी हास्पिटल और पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाकि इस टीम के साथ भविष्य में भी ऐसे ही लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगता रहेंगा ।और जरूरतमंदों की सेवाएं होती रहेंगी।

Related posts

जूनियर इंजीनियर में शामिल करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

admin

बेतिया जिला की खास खबरें,05/01/2020

admin

सुल्तानपुर डी एम का सख्त आदेश बैंकर्स सकारात्मक रवैया अपनायें

ETV NEWS 24

Leave a Comment