ETV News 24
Other

चिकन, मटन व मछली की बिक्री पर लगी रोक

डेहरी/रोहतास

कोरोना वायरस को ले सरकार के निर्देश पर स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, कोचिंग संस्थान व सरकारी-गैर सरकारी समारोह 31 मार्च तक रद्द किया गया है। वहीं शनिवार को धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों व अधिकारियों के साथ एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव ने बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने मौलाना से कहा कि नमाज-अजान के वक्त नमाजी एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठे। एक साथ भीड़ इकट्ठा ना करें। मंदिर के पुजारी-महंतों को कहा कि किसी भी आयोजन में भीड़ ना हो, पूजा-पाठ व धार्मिक कार्य करते समय थोड़ी दूरी बनाकर रखें। ताकि कोरोना को लेकर जो निर्देश है, उसका पालन किया जा सके। एसडीएम ने कहा कि कोई इसे अन्यथा ना लें। कोरोना से बचाव का उपाय सबको करना है। चर्च व अन्य स्थानों से आए धर्म गुरुओं को ऐसे निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित जयहिन्द सिनेमा हॉल व डिलाइट सिनेमा हॉल के संचालक को 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद रखने का निर्देश दिया गया। सभी बीडीओ व नप ईओ को कोरोना को ले जागरूकता फैलाने व निर्देश के अनुपालन करने को कहा गया। इधर नप ईओ सुशील कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए चिकन, मटन व मछली विक्रेताओं को निर्देश दिया कि अगले आदेश तक चिकन, मटन व मछली की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। सड़क किनारे चिकन, मटन या मछली बिक्री करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अकस अध्यक्ष प्रो. रणधीर सिन्हा व कौशलेंद्र कुशवाहा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि कोरोना को ले संस्था द्वारा जागरूकता अभियान चलायी जाएगी।

एसडीओ कार्यालय में हुई बैठक में बीडीओ अरुण कुमार, नप ईओ, दीपक पासवान, जेम्स स्कूल प्रबंधन, सभी धर्मगुरु, शाहनवाज खान आदि उपस्थित थे।

Related posts

गया में फौजियों के इस गॉव में सड़क आते आते बीत चुके 72 साल,600मीटर का NOC देने में वन विभाग ने गुजार दिए 72 साल,अब सड़क बनने की खबर सुनते ही ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

admin

छात्रसंगठन आइसा ने पुलवामा आत्मघाती हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में आयोजित की श्रद्धांजलि सभा

admin

पुलिस ने नष्ट की महुआ शराब

admin

Leave a Comment