ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का कहना दो से ज्यादा बच्चे रखने वाले को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा

उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी हेड – ( Etv न्यूज 24 से )

वागीश कुमार

लखनऊ – उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण लाने की दिशा में काम कर रही है। सरकार अपनी नई जनसंख्या नीति में उन राज्यों का अनुसरण करने के बारे में सोच रही है जहां आबादी पर नियंत्रण के उपाय कारगर साबित हुए हैं। इस नई जनसंख्या नीति में दो से ज्यादा बच्चे रखने वाले लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखने का प्रावधान शामिल किया जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो योगी सरकार अपनी नई जनसंख्या नीति में दो से ज्यादा बच्चे रखने वाले लोगों को पंचायत चुनाव लड़ने और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से रोक सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बुधवार को कहा, ‘सरकार विभिन्न राज्यों की जनसंख्या नीति का अध्ययन कर रही है और इनमें से देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य के लिए सर्वश्रेष्ठ उपाय निकाले जाएंगे सिंह ने कहा कि विशेषज्ञों का एक समूह इस नई नीति के मसौदे की समीक्षा कर रहा है। बता दें कि साल 2000 में यूपी की जनसंख्या नीति को संशोधित किया गया था।

Related posts

तेज रफ्तार दुपहिया वाहन बनी जानलेवा

admin

सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के पश्चात पीड़ित परिवार से मुलाकात की बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

admin

धनरुआ मुखिया संगीता देवी ने पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियो को 50 तौलिया, माक्स साबुन सेनिटाइजर दिया गया

admin

Leave a Comment