नालंदा से मिथुन कुमार की रिपोर्ट
बिहारशरीफ । सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के पश्चात पीड़ित परिवार से मुलाकात करने बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज नूरसराय प्रखंड के पथरौरा गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतक की पत्नी को 4 लाख का चेक प्रदान किया। इस मौके पर मंत्री सरवन कुमार ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि बिहार सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है । दुख की घड़ी में लोगों को सहायता पहुंचाने का काम बिहार की नीतीश सरकार में किया जा रहा है ताकि पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े । मालूम हो कि नूरसराय प्रखंड के पथरौरा गांव के नितीश राम की जहानाबाद जिले में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मृतक के पत्नी प्रमिला देवी को 4 लाख का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, जनार्दन चंद्रवंशी, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, मुखिया रवि राम, जयप्रकाश शास्त्री, मिथिलेश पासवान, योगेंद्र प्रसाद, महेंद्र पटेल आदि मौजूद थे।