ETV News 24
Other

होली में किया हुड़दंग,रंग में डाला भांग, तो पुलिस बन जाएगी दबंग/ डीएम

नीरज कुमार की रिपोर्ट

खगड़िया सुमलेश कुमार यादव जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष होली में पिया हुड़दंग रंग में डाला भान तो पुलिस बन जाएगी दबंग सोशल मीडिया एवं असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर. समाहरणालय समकक्ष में होली पर्व के मद्देनजर जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अध्यक्ष मीनू कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. शांति समिति की बैठक में डीएम ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए जनप्रतिनिधियों एवं शांति समितियों के सदस्यों से रूबरू हुए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों ,पुलिस पदाधिकारियों आदि को संबोधित करते हुए कहा कि हर त्यौहार का अपना रंग होता है. जिसे आनंद या उल्लास कहते हैं. रंगों के माध्यम से संस्कृति के रंग में रंग कर सारी चिंताएं मिट जाती है .और सब बस एक रंग के हो जाते हैं .डीएम ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन पर्व को लेकर कृत संकल्पित है .आपसी सद्भाव एवं भाईचारा उनके साथ होली का पर्व मनाए .वहीं डीएम ने उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों समाजसेवियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों के बारे में होली पर्व के मद्देनजर समस्याओं से भी अवगत हुए. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. और इसमें आप सबों का साथ अपेक्षित है. किसी भी प्रकार की असमाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि होली में किया हुरदंग
, रंग में डाला भंग, तो पुलिस बन जाएगी दबंग. पुलिस अध्यक्ष ने शांति समिति की बैठक में आए हुए जनप्रतिनिधियों को कहा कि आप लोग के तालमेल के बिना पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है. वैसे सख्त जो आपको असामाजिक तत्व प्रतीत होता है आप फौरन मुझे या संबंधित जिला नियंत्रण कक्ष पर सूचना अविलंब दें .किसी भी परिस्थिति में असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी एवं समय रहते कानूनी कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी .उन्होंने सभी सम्मानित प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग मुझे किसी भी माध्यम से सूचना उपलब्ध करवा सकते हैं. वहीं बैठक में शत्रुंजय कुमार मिश्रा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र यादव, उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह ,पुलिस उपाध्यक्ष ,सिविल सर्जन ,डीसीएलआर खगड़िया एवं गोगरी , एसडीओ गोगरी एवं खगड़िया ,प्रभारी पदाधिकारी आपदा चंद्र किशोर सिंह ,दोनों एसडीपीओ ,उत्पाद अध्यक्ष कृष्ण मुरारी ,कार्यपालक अभियंता विद्युत मदन कुमार ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, सभी थाना अध्यक्,ष जनसंपर्क के अभिजीत आनंद, के साथ-साथ जिले के सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि नवीन कुमार, विकास कुमार , नरेश सहनी ,किरन देव यादव, पार्वती देवी ,नीलम वर्मा ,मोहम्मद मेराज ,मोहम्मद अहमद अंसारी, सुनील कुमार, कंचन पटेल ,कारे लाल यादव ,आदि मौजूद थे

Related posts

इमाम गजाली ने संकट के घड़ी में देवदूत साबित हो रहें है ।

admin

टिकारी हनुमान मंदिर में जुटी भक्तों की भीड़

admin

महेंद्र कॉम्प्लेक्स मे आल इंडिया युथ फेडरेशन का जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment