ETV News 24
Other

चौकीदारों को सात महीने से नहीं मिल रहा वेतन ,होली रहेगा फीका

शिवसागर/रोहतास

शिवसागर व बड्डी ओपी के चौकीदारों को सात महीने से वेतन नहीं मिल पाया है .जिस कारण उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है .नारायण पासवान ,रेखा पासवान ,धर्मेंद्र कुमार आदि चौकीदारों का कहना है कि पहले डीएम कार्यालय से वेतन कि स्वीकृति मिलती थी लेकिन अब पिछले दो महीने से राज्य सरकार के निर्देशानुसार एसपी कार्यालय से वेतन की स्वीकृति मिलने के बाद ही वेतन का भुगतान होगा .इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ है लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ है .हमलोगो को घर चलाना मुश्किल हो गया है .परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है .अब दुकानदार भी उधार देने से मना कर रहे हैँ .स्थिति यह है की दो जून की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो गया है .बच्चों को स्कूल से फीस जमा नहीं करने के कारण निकाल दिया गया है .होली जैसा महान पर्व नजदीक है .चिंता सता रही है कि कैसे होली मनेगी .बाल बच्चों को नये कपडे खरीदना मुश्किल है .चौकीदारो का कहना है कि इस साल होली फीकी रहेगी .संघ बड़ा आंदोलन करने के मूड मे है ।

Related posts

दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी

ETV NEWS 24

बगहा एक प्रखंड के पूर्व अधिसूचित बीडीओ, सीओ,एमओ तथा सीडीपीओ कल देंगें योगदान

ETV NEWS 24

बिहार के समस्तीपुर जिला के सिंघिया पहुचे दिल्ली फैक्ट्री अग्निकांड की पीड़ित से मिलने सिंघिया के हरपुर गांव पहुचे,मंत्री महेश्वर हजारी

admin

Leave a Comment