ETV News 24
Other

होलिका जलेगी 9 मार्च को 11:26 बजे जबकि होली मनाई जाएगी 10 मार्च को

सासाराम

रंगों का महापर्व होली 10 मार्च को मनाई जाएगी. जबकि होलिका दहन 9 मार्च को होगा. बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार होली 10 मार्च दिन मंगलवार को उत्तर फाल्गुन नक्षत्र तथा त्रिपुष्कर योग में मनाई जाएगी. वही होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा 9 मार्च को पूर्व फाल्गुन नक्षत्र में सोमवार को प्रदोष काल से लेकर निशान मुख रात्रि 11:26 बजे तक जलाई जाएगी. होली का पर्व हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना गया है. इस दिन रंगों के आगे द्वेष और बैर की भावनाएं फीकी पड़ जाती है. पंचांगों के अनुसार 9 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त मिथिला पंचांग के अनुसार प्रदोष काल से मध्य रात्रि तक है. वही बनारसी पंचांग के मुताबिक प्रदोष काल से लेकर निशा मुख रात्रि 11:26 बजे तक है. होलिका दहन भद्रा के बाद किया जाता है. भद्रा में होलिका दहन करने से हानि और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान विष्णु के परम भक्त प्रह्लाद को होलिका की अग्नि भी नहीं जला पाए थे. होली की पूजा करते समय ओम होलिकाय नमः मंत्र का उच्चारण करना चाहिए. इससे अनिष्ट कारक का नाश होता है. दानव राज हिरण कश्यप के पुत्र का नाम जपने के बजाय भगवान श्रीहरि की पूजा और जाप करता है. इसे राजा ने अपनी मां की गोद में बैठ जा चुकी होलिका को वरदान प्राप्त था कि अग्नि में उसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. लेकिन भक्तों की अटूट भक्तों के कारण ठीक उल्टा हो गया.प्रहलाद उस अग्नि से बच गए और होलिका जलकर भस्म हो गई. होली का भस्म का खास महत्व है. होलिका दहन के भस्म को काफी पवित्र माना गया है. इस आग में गेहूं, चना की नई वाली, गन्ना को भूनने से शुभता का वरदान मिलता है. होली के दिन संध्या बेला इसका टीका लगाने से सुख समृद्धि और आयु की वृद्धि होती है. इसके साथ ही उस दिन ईश्वर से नई फसल की खुशहाली की कामना भी की जाती है. सेंक कर लाये गए घान्यो को खाने से अपनी काया हमेशा निरोगी रहती है. घर में माता अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती है. होली मे जहां प्रेम तथा सौहार्द का संचार होता है होलिका दहन के दिन होलिका की पूजा की जाती है. महिलाएं व्रत रखकर हल्दी का टिका लगाकर सात बार होलिका की परिक्रमा कर परिवार की सुख-शांति की कामना करती हैं. और सुख शांति समृद्धि के साथ-साथ संतान के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं.

Related posts

बी एन कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार करने वाले अपराधियों को हो फांशी :-रजनीश तिवारी

admin

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में व्यवस्था की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियाँ

admin

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment