ETV News 24
Other

डेहरी में होगा ईसीआरकेयू का त्रैवार्षिक अधिवेशन

सासाराम

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के डेहरी शाखा के तत्वावधान में शाखा परिषद की बैठक हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में नामांकित शाखा परिषद सदस्यों के लिए रेल प्रशासन ने विधिवत विशेष आकस्मिक अवकाश देते हुए बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। बैठक को संबोधित करते हुए ईसीआरकेयू के शाखा सचिव एसपी सिंह ने कहा कि सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। बैठक में निर्णय हुआ कि ईसीआरकेयू का त्रैवार्षिक अधिवेशन डेहरी में मार्च माह में करायी जाएगी। अधिवेशन की सफलता के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। रेलकर्मियों के आवासों का मरम्मत, रेलकर्मियों के पदोन्नति के लिए रेल प्रशासन अवसर उपलब्ध कराने व ट्रैक मेंटेनरों के लिए बने गैंगहॉट के सौंदर्यीकरण व ट्रैकमेंटरो को ज्यादा से ज्यादा रेल पथ निरीक्षक के पद पर बहाल करने के लिए अवसर देने, बैंचिंग ऑफ स्टेज के तहत सभी रेलकर्मियों को एक वार्षिक वेतन वृद्धि दिलाने के लिए रेल प्रशासन से वार्ता कर लाभांवित कराने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों चर्चा हुई।
बैठक में एसपी सिंह, हरेंद्र सिंह, विजय बहादुर, कृष्ण मुरारी, शशिभूषण, दिनेश, अखिलेश कुमार, संजय पांडेय, सुरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कुणाल कुमार, पारसनाथ सिंह, आरपी सिंह आदि शामिल थे।

Related posts

रालोसपा ने किया जन संपर्क

admin

भूमि हड़पने की नियत से विधवा को उठाया

ETV NEWS 24

“मधुबनी जिला के जयनगर से नेशनल हाईवे 227 पर अपराधी ने चलाया गोली @ Etv News 24”

admin

Leave a Comment