ETV News 24
Other

भूमि हड़पने की नियत से विधवा को उठाया

करगहर/सासाराम/बिहार

करगहर — तिलकापुर गांव में पैतृक संपत्ति के लिए न्यायालय में चल रहे मुकदमे को सुलह कराने के लिए चचेरे भाइयों ने घोरडीहां गांव से विधवा को अन्यत्र छिपाने का आरोप उसके पुत्र बैद्यनाथ सिंह ने लगाया है ।उनका आरोप है कि उनकी मां को अज्ञात जगहों पर ले गए । काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला । उन्होंने बताया कि उन्हें आशंका है कि न्यायालय में चल रहे मुकदमे को जबरन सुलह कराने के लिए उक्त लोगों द्वारा यह कार्रवाई की गई है
पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को दिये आवेदन पत्र में कहा गया है कि उनकी विधवा मां कमला कुंवर तिलकापुर गांव अपने पिता की पैतृक भूमि प्राप्त करने के लिए न्यायालय में मुकदमा दायर किया है । जहां के बीरबल सिंह ,उमाशंकर सिंह, शिव मंदिर सिंह, संतोष सिंह ने उनकी भूमि को जबरन कब्जा कर लिया है । इस बीच 26 नवंबर को दिनदहाड़े उक्त लोग घर में घुसकर । अगवा कर लिया गया उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से न्याय की गुहार करते हुए मां की खोजबीन और संपत्ति की रक्षा के लिए गुहार लगाई है ।

Related posts

समस्तीपुर के बेटी स्वीटी ताक्क्षे अभिनेत्री के तौर पर पहचान बनाना चाहती है

admin

मुज़फ़्फ़रपुर में 24 दिसंबर को होने वाली सरैया के बखड़ा में CM का कार्यक्रम हुआ रद्द,अब कांटी के बाद कलेक्ट्रेट में होगा समीक्षा बैठक।

admin

बांसा में अवैध पत्थर खनन करते चार गिरफ्तार

admin

Leave a Comment