ETV News 24
Other

अराजपत्रित कर्मचारियों ने किया प्रतिवाद मार्च

सासाराम

रोहतास बिहार राज्य अरापत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट की जिला इकाई द्वारा नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के समर्थन में गुरूवार को प्रतिवाद मार्च किया गया। मार्च का नेतृत्व महासंघ गोपगुट के जिलाध्य सईद आलम ने किया। कलेक्ट्रेट से शुरू हुआ प्रतिवाद मार्च अनुमंडल कार्यालय तक गया। उसके बाद पुन: कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
संघ के नेताओं ने सभा में कहा कि राज्य में चार लाख नियोजित शिक्षक समान काम व समान वेतन, समान सेवा शर्त नियमावली, राज्य कर्मियों का दर्जा देने आदि मांगों को लेकर 27 दिनों से हड़ताल पर हैं। महासंघ गोपगुट नियोजित शिक्षकों के मांगों का समर्थन करता है। सरकार से हम यह मांग करते हैं कि नियोजित शिक्षकों पर दंडानात्मक कार्रवाई करना बंद करे। उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करे और शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों से समझौता वार्ता करे। प्रतिवाद मार्च में जिला के सभी विभाग के सैकड़ों कर्मचारी व शिक्षकों ने भाग लिया। जबक सभा को उमेश शर्मा, मंजीत कुमार, कृष्ण विजय सिंह, मुकेश कुमार, रामेश्वर प्रसाद, सरोज कुमार, सुनिल कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, बुचिया देवी, परमेश्वर प्रसाद, सतेन्द्र भारती, मेघनाथ पांडेय, मनोहर लाल चौधरी, अभय कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।

Related posts

बिहार में मिले कोरोना के 15 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 274

admin

मुलुकटांड़ में नवयुवक सेवा संघ की बैठक

admin

महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष के वाहन पर जुलूस के दौरान हमला करने वालों के खिलाफ रामपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज

admin

Leave a Comment