ETV News 24
Other

मुलुकटांड़ में नवयुवक सेवा संघ की बैठक

बूथ कमेटी के गठन को लेकर नवयुवक सेवा संघ की बैठक आयोजित

19 जनवरी को संग्रामपुर प्रखंड में नवयुवक सेवा संघ के नए कार्यालय का होगा उद्घाटन

शिक्षा जैसे आधारभूत जड़ें सींची नहीं जा रही है-राजेश कुमार मिश्रा

हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता

रविवार को नगर के मुलुकटांड़ में नवयुवक सेवा संघ के सदस्यों के बैठक आयोजित की गई। संघ के संस्थापक समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बूथ कमेटी के गठन पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी 19 जनवरी को संग्रामपुर प्रखंड में नवयुवक सेवा संघ के नए कार्यालय के उद्घाटन का निर्णय लिया गया। संचालन प्रखंड प्रवक्ता मनोज कुमार रघु कर रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र के अधीन पढ़ने वाले पांच प्रखंड के विभिन्न पंचायत की जनता की सेवा करना उनका पहला मकसद है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से इन क्षेत्रों में विकास सिमट कर रह गया है। शिक्षा जैसे आधारभूत जड़ें सींची नहीं जा रही है। जिस कारण से शैक्षणिक हालात बदतर स्थिति में पहुंचता जा रहा है। हालात यह है कि इसकी सुध कोई नहीं ले रहा। उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों को संघ की ओर से स्कूल बैग का वितरण किया गया लेकिन सरकार के द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों को एक कलम तक नसीब नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा माना कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला तो वे निश्चित रूप से राजनीति के मैदान में संघर्ष के साथ कड़ी टक्कर देंगे। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि आगामी 19 जनवरी को संग्रामपुर प्रखंड में नवयुवक सेवा संघ के नए कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही बूथ स्तर पर कमेटी का गठन कर ग्रामीण जनता की सुध ली जाएगी। बूथ कमेटी के माध्यम से ही बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद, असहाय, निर्धन और लाचार परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। बैठक में संग्रामपुर प्रखंड प्रभारी राधेश्याम रजक, प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, टेटिया बम्बर प्रभारी रमण कुमार रंजन, तारापुर प्रखंड प्रभारी निरंजन झा, अध्यक्ष मो. अफरोज उर्फ टुन्ना, कोर कमेटी सदस्य अशोक झा, जीवन सिंह, मिथलेश झा आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर रामखेलावन शर्मा, राकेश सिंह, राजीव शर्मा, पंचायत अध्यक्ष मोनाजिर आलम, राजीव कुमार, विवेक यादव, मो. अनवर, राजीव सिंह, निर्मल बिंद, अंतेश दूबे, विजय सिंह, राणा रंजीत सिंह, नित्यानंद यादव, अनिरुद्ध चौधरी, संतोष सिंह, चंदन केवट, फिरोज अंसारी, उमेश ठाकुर, रामरतन सिंह, बिपिन यादव, विक्रम दास, राजीव यादव, संतोष यादव, हीरा यादव, अमरेंद्र मंडल, अंकुश कुमार, चेतन चौहान, मुकेश मिश्रा, सुनील दास, बाबुल कुमार, शिव मंडल, सतीश मिश्रा, सचित देव, दिलीप मंडल सहित संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

मगध इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति को क्षेत्रीय विधायक अभय कुशवाहा ने सराहना की

admin

पीडिता ने लगाई न्याय की गुहार थानेदार ने किया टालमटोल।

admin

फेक न्यूज फैलाने वाले सैकड़ों लोगों को किया गया गिरफ्तार – डीजीपी

admin

Leave a Comment