ETV News 24
Other

ओलावृष्टि से फसलों की हुई क्षति

नौहट्टा/रोहतास

नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में रविवार की रात में ओलावृष्टि और बारिश होने से खेत में खड़ी रबी फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। इसके अलावा दलहन व तेलहन की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साग-सब्जी व आम के मंजरों को भी क्षति पहुंची है। ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में रविवार को सुबह से मौसम बिल्कुल साफ था, लेकिन दोपहर के बाद अचानक आकाश में बादल मंडराने लगे। रात में नौ बजे के बाद मेघ गरजे और बारिश के अलावा ओलावृष्टि भी शुरू हो गई बता दें कि कुछ ही दिनों पहले इस प्रखंड क्षेत्र की किसान झमाझम वर्षा से खुश थे परंतु क्या उन किसानों को मालूम था कि यह खुशी गम में बदल जाएगी ओलावृष्टि के कारण नौहट्टा किसानों की कमर टूट गई जिस फसल पर उम्मीद लगाए बैठे थे की फसल को बाजारों में बेचकर कुछ ना कुछ कार्यभार किया जाएगा जैसे कि शादी विवाह दवा पढ़ाई लिखाई यह सारी चीजें बाधित हो गई इस प्रखंड क्षेत्र के किसानों की बिहार सरकार से मुआवजे मांगने के लिए पत्रकारों के जरिए मांग कर रहे हैं अब सरकार को चाहिए कि सही तरीके से फसल के नुकसान की जांच पड़ताल कर किसानों की सहायता करें

Related posts

अगली बार सत्ता में आये तो बिहार के हर खेत तक सिंचाई के लिये पानी पहुॅचा देंगे:- मुख्यमंत्री

admin

खुले है कई स्कूल,कोचिंग और संस्थान, प्रशासन का नियम ताक पर

admin

नगर के उपसभापति को मिली जान से मारने की धमकी,25 लाख की सुपारी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ETV NEWS 24

Leave a Comment