ETV News 24
Other

नगर के उपसभापति को मिली जान से मारने की धमकी,25 लाख की सुपारी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी व बेतिया नगर परिषद के उपसभापति ,कयूम अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली है ,इसके लिए एक युवक को 25 लाख की सुपारी मिली है ,मामले में उपसभापति- सह -बसवरिया वार्ड 28 निवासी कयूम अंसारी ने नगर थाने में एक आवेदन दिया है ,उपसभापति ने कहा है कि रात करीब 10:00 बजे बसवरिया मोहल्ला निवासी, मोहम्मद जमादार अंसारी के पुत्र मोहम्मद साहब नेपराज पान की दुकान के पास 25 लाख की सुपारी ले कर जान से मारने की धमकी दी ।उपसभापति का अनुसार 18 वर्षीय मोहम्मद साहब का कहना था कि उसे कयूम अंसारी को मारने के लिए25 लाख का ऑफर मिला है। नगर थाना अध्यक्ष ,शशि भूषणठाकुर ने संवाददाता को बताया कि आरोपी युवक ,मोहम्मद साहब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related posts

दो पक्षों के बीच आधा दर्जन हुई फायरिंग,एक के मामूली रूप से घायल होने की खबर

admin

मुंगेर पुलिस द्वारा कोविड-19 से जुड़े कार्यों को सुगमतापूर्वक निष्पादन कराने के लिए क्विक रिस्पांस टीमों का गठन किया गया

admin

कॉमरेड कन्हैया की सभा को लेकर माले ने चलाया का सघन जनसंपर्क अभियान- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

admin

Leave a Comment