ETV News 24
Other

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वाहन पर हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षकों का हड़ताल आठवें दिन भी जारी रहा

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वाहन पर हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षकों का हड़ताल आठवें दिन भी जारी रहा। समान काम समान वेतन सहित अन्य माँग को लेकर हड़ताली शिक्षकों ने बीआरसी परिसर में सोमवार को सभा का आयोजन किया गया। आयोजित सभा का संचालन कर रहे शिक्षक शम्भू शरण ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हक के लिए जारी हमारी लड़ाई ऐतिहासिक होने जा रही है। जब तक हमारी सरकार माँग पूरा नही करती तब तक शिक्षक विद्यालय में तालाबंदी कर अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। श्री शरण ने कहा कि शिक्षक आग के शोले है सरकार अपनी दमनकारी नीति से हमें दबाने का कोशिश करती है तो हम और उग्र होंगे। शिक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों पर किये गये झूठे मुकदमे के विरोध में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा एवं प्रखण्ड संसाधन केंद्र से जुलूस निकलकर प्रखण्ड कार्यालय तक जुलूस जाएगी और विरोध दर्ज कराया जाएगा। हड़ताली शिक्षकों में अरविंद कुमार, आनंद प्रकाश रवि, संटू गोप, कुमारी श्वेता, राजकुमार, रामु निषाद, सुजीत कुमार सहित कई शिक्षक शामिल थे।
वहीं दूसरी ओर हड़ताली शिक्षकों की माँग का समर्थन अनुमण्डल माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष मो अबरार आलम ने की है। मो आलम ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरकार को हड़ताली शिक्षकों से वार्ता कर उनकी माँग के सम्बंध में पहल करनी चाहिए। मो आलम ने शिक्षकों के सम्मान मिलने के साथ साथ शिक्षकों को भी उनकी भाषा विचार पर संतुलन बनाये रखने की अपील की है।

Related posts

बाल नवयुवक छात्र संघ खरवार कमेटी ने की रंगारंग प्रोग्राम

admin

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवान

admin

जदयू नेता शम्भु सिंह के नेतृत्व में 1000 जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया

admin

Leave a Comment