ETV News 24
Other

वेलफेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

वेदांता क्लासेज मसौढ़ी में आज क्लास टेन के विद्यार्थियों (जो वहां से पास आउट हो रहे हैं) के लिए आज संस्था की ओर से एक वेलफेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख श्री रमाकांत सर, विद्या एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक राहुल सर, इंजीनियर रविशंकर कुमार, भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के प्रभारी सह कृष्णा गुरुकुल पब्लिक स्कूल के निदेशक विश्वरंजन उपस्थित होकर बच्चों का हौसला अफजाई किये और परीक्षा को लेकर उन्हें उचित परामर्श दिये । कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे विश्वरंजन ने विद्यार्थियों को ईमानदारी से आदर्श विद्यार्थी का जीवन जीने का परामर्श देते हुए निर्भीक होकर परीक्षा में बैठने और यथासंभव सभी प्रश्नों का जवाब देने पर जोर दिया । बच्चों को संबोधित करते हुए राहुल सर उन्हें मैथ, साइंस और सोशल साइंस के विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को हल करने के कुछ आसान ट्रैक (उपाय) बताएं । राहुल सर के बहुत ही उपयोगी लेकिन सहजता के साथ बताने/सीखाने की कला से बच्चे बहुत प्रभावित हुए और उनसे अपने पाठ्यक्रम से संबंधित अनेक प्रश्न भी पूछे जिनका राहुल जी ने उचित समाधान किये । बच्चों को समभाव में रहकर एक्जाम देने और परीक्षा के दरम्यान समय से सोने जागने की सलाह देते हुए इंजीनियर रविशंकर जी ने कहा कि आप लोग पिछले साल के कुछ एक्जाम पेपर्स को यदि हल कर लें तो आपके अनुभव में काफी वृद्धि होने की संभावना रहेगी । प्रखंड प्रमुख एवं अपने जमाने के टाॅप शिक्षक/प्रिन्सिपल रहे श्री रमाकांत सर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की याद रखें कोई भी परीक्षा आखिरी परीक्षा नहीं होती । इसलिए डरने की कोई आवश्यकता नहीं है । बढ़िया से परीक्षा दीजिये और आगे के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किये हैं उसे पूरा करके में जुट जाइये । विद्यार्थियों को वेदान्ता क्लासेज के निदेशक शुभम कुमार ने भी संबोधित किये और उन्हें अच्छा करने के लिए शुभकामनाएं दियें । कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों में अंशु कुमार सोनी, मुकेश कुमार गोस्वामी, गुड्डू पाण्डेय आदि भी शामिल हुए ।

Related posts

मकई खेत में युवक का शव मिलने से मची खलबली

admin

“मसौढ़ी में मकान का ताला तोड़ बदमाशों ने 25 हजार रुपए समेत करीब लाख रुपए के गहने की चोरी@Etv News 24”

admin

लक्ष्मी पुजा के अवसर पर दु गोला कार्यक्रम का आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment