ETV News 24
Other

ज्ञान महायज्ञ की निकली कलश शोभा यात्रा

करगहर —थाना क्षेत्र के फकिली गांव में आयोजित होने वाली ज्ञान महायज्ञ के लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाला गया । जिस कलश यात्रा को बेलासपुर स्थित काली मां के मंदिर से निकल कर खड़ारी, कुडियारी, फकीला आदि गांव का भ्रमण करते हुए फकीली स्थित यज्ञ मंडप तक पहुंचा ।
महायज्ञ समिति के अध्यक्ष अवधेश चौकीदार ने बताया कि हजारों की संख्या में कांवरियाँ बक्सर से गंगा जल लेकर बेलासपुर स्थित काली मां के मंदिर में पहुंचे थे। जहां क्षेत्र के हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं, महिला, पुरुष, संत- महात्मा कलश यात्रा मे शामिल थे।साथ ही कलश यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट ,गाजे-बाजे एवं झांकियां प्रस्तुत की गई । मौके पर उपस्थित महायज्ञ समिति के संयोजक सह पैक्स अध्यक्ष गोवर्धन सिंह ने बताया कि महायज्ञ 24 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा ।इस दौरान परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने भोजन व प्रसाद की व्यवस्था की गई है । वाराणसी मथुरा अयोध्या प्रवचन करता शामिल होंगे कलश यात्रा में अमित पटेल ,शिव मुनि सिंह, राजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल थे ।

Related posts

बिहार के गणितज्ञ एमके झा को बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने किया सम्मानित

admin

पंचायत प्रतिनिधियों ने कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर प्रखंड अस्पताल का किया दौरा

admin

मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दी

admin

Leave a Comment