ETV News 24
Other

हर हर महादेव से गुंज उठा शिवाला ,मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मोर भंगिया के मनाई दे हो भोलेनाथ गीतों पर झुमें तमाम बाराती

पारंपरिक रीति -रिवाज से मनाया गया शिव-पार्वती का विवाहोत्सव

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर—- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को करगहर प्रखंड के विभिन्न गांव के शिवालयों से बाबा भोलेनाथ की बारात बड़े ही आकर्षक ढंग से निकाली गयी। अलग-अलग कई मंदिरों से बारात निकाली गई। जो वापस शिव-पार्वती मंदिर तक पहुंचकर संपन्न हुई। तमाम शिवालयों में बड़े ही पारंपरिक व वैदिक तरीके से शिव-पार्वती का विवाहोत्सव मनाया गया। शिव विवाह के दौरान श्रद्धालु महिलाओं ने मांगलिक गीत गाये। पंडित जी ने स्वस्तिवाचन,मंगलाचरण की रस्म भी अदा की।इस शादी में दुल्हा बनकर मां गौरी से विवाह रचाने निकले भोले बुधवार की दोपहर में करगहर शिव मंदिर में माहौल बड़ा ही धार्मिकता से ओतप्रोत था। मंदिर प्रांगण में डीजे की धुन पर शिव भक्ति की गीत बज रहे थे। श्रद्धालु इन धुनों पर नाच रहे थे। इसके साथ ही कई भूत, बैताल, डाकिनी आदि भी बारात का अंग बन गई। आगे आगे भगवान शिव की सजर संवरी प्रतिमा चल रही थी।उसके पीछे सैकड़ों बारातियों का झुंड।बारात में दुल्हा के रूप में रहे भगवान शिव की झांकी बाकई में आकर्षक दिख रहा था। बारातियों में शामिल रहे भूत-बेताल श्रद्धालु नाचते-गाते हुए हर हर महादेव-बम-बम भोले का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। बैंड-बाजा मधुर गीतों पर तमाम बारातियों का उत्साह बढ़ाने में जुटे रहे। देहाती ढोल वालों ने तो जैसे बारात की खुमारी ही खुद में समेट ली थी।ये ढोल वाले जगह-जगह रूककर राउंड में नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे।यह सब काफी जीवंत लग रहा था। जगह-जगह बच्चे, महिलाएं यह सब टकटकी लगाए देखने के लिए उत्सुक रहीं।जो शिवरात्रि के इस धार्मिक-आध्यात्मिक शादी को भी पारंपरिक लुक दे रहा था। शाम में बारात शोभ शिव मंदिर पहुंचा। उसके बाद वहां विवाहोत्सव मनाया गया।बारात की सुबह से ही थी तैयारी प्रखंड के जिन जगहों से भी शिव की बारात निकली वहां सबेरे से ही तैयारियां देखी जा रही थी। ढोल-बाजा वाले सबेरे ही मंदिर पहुंच गये थे। बारातियो को नचाने के लिए डीजे वाले भी आये थे। बारात में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह बना हुआ था कई मंदिरों से इस पावन अवसर पर बारात निकली। इन सभी बारातियों में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे

Related posts

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की, मुख्यमंत्री का निर्देश

admin

जहां_गैरहिन्दू_का_प्रवेश_है_वर्जित

admin

सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से शान्ति समिति की बैठक आयोजित

admin

Leave a Comment