ETV News 24
Other

जहां_गैरहिन्दू_का_प्रवेश_है_वर्जित

पटना से 80 किलोमीटर दूर राजगीर में गर्म कुंड है जिसे ब्रह्मा कुंड के नाम से जानते है ! जिसके बोर्ड पर ही आप को ये लिखा मिल जायेगा की ,”उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मुस्लिम का प्रवेश वर्जित है” ! बता दे की याचिका( no .138 ) पटना सब जज में 1932 में डाली गयी थी लेकिन ये 1933 में ख़ारिज कर दी गयी थी ! फिर ये मामला पटना हाई कोर्ट ( no . 1379 /1933 ) के पास गया , जहा इसकी सुनवाई दो मेंबर के बेंच के पास गयी ! जिसके बाद 12 मार्च 1937 में फैसला आया जिसमे कहा गया की “गैर हिन्दू को स्नान के लिए आना माना है” !देव नगरी राजगीर को सभी धर्मो का संगम कहा जाता है ! राजगीर के इस ब्रह्मा कुंड को भारत का सबसे पवित्र कुंड माना जाता है ब्रह्मा कुंड के बारे में हिन्दुओ की ऐसी मान्यता है की भगवान ब्रह्मा के पुत्र ने राजगीर के ब्राह्मण कुंड परिसर में एक यज्ञ का आयोजन कराया था जिसमे बहुत सरे देवी देवता आये थे ! सभी देवी देवताओ को एक कुंड में स्नान करने में परेशानी हो रही थी तभी ब्रह्मा ने यहाँ 22 कुंड और 55 जलधाराओं का निर्माण करवाया !वैभवगिरी पर्वत की सीढियो पर भी गर्म जल के कई झरने है ! ऐसी सम्भावना जताई जाती है की इस पर्वत पर एक तालाब है जिससे जल कुंड तक आता है !इस पर्वत में कई तरह के केमिकल जैसे सोडियम गंधक सल्फर आदि पाए जाते है जिससे इस पानी में स्नान करने से चार्म रोग तथा विभिन्न प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है !

Related posts

बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद् के तत्वावधान में बिहार भारती अवार्ड   सह सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

admin

भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, पीड़ित के परिजनों से मिलने पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा

ETV NEWS 24

अमिआवर गोलीकांड मे दो केस दर्ज, अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं

admin

Leave a Comment