ETV News 24
Other

नियोजित शिक्षकों द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र पर धरना, अनिश्चितकालीन पर अडिग रहने का संकल्प

दिनारा/रोहतास

शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रारंभिक विद्यालय पठन पाठन का कार्य पूरी तरह से ठप है। सरकार की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से बच्चे बंचित हो रहे हैं। अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हो रहे हैं। सरकार और शिक्षकों के संघर्ष का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। हड़ताल के चौथे दिन आज नियोजित शिक्षकों द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र पर समान वेतन समान काम को लेकर धरना दिया गया। इस धरने में उपस्थित शिक्षकों ने अपनी मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया। शिक्षकों के इस आंदोलन को राजद के प्रदेश महासचिव राम वचन पांडे, प्रखंड प्रमुख पुनीता उजाला, भाकपा माले के कामरेड गोपाल जी ने समर्थन देते हुए सरकार से समान काम के बदले समान वेतन देने की मांग की। नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कामरान ने बताया कि सरकार जब तक तानाशाही पूर्ण ब्यवहार छोड़कर वेतनमान नहीं देती है तबतक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामजी सिंह, संजय कुमार सिंह, अनिल आरती मोहन, राजकुमार मिश्रा, गुलाम नबी, अक्षय आजाद, रंजीत कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, मंटू कुमार, ओम प्रकाश, सुनील कुमार, रिंकू कुमारी, वर्षा सिंह, श्वेता कुमारी, शशि कला, मीना कुमारी, बबीता कुमारी, निरुतमा, परवेज, नौशाद खान, संकुल समन्वयक संजय कुमार सिंह, शिवाजी सिह, राव बिरेंद्र, बिजेंद्र कुमार, करुणा निधान पाठक, दीनदयाल, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, सुखारी राम, मनहर इमाम, उषा कुमारी, विद्याधर तिवारी, उपेंद्र कुमार, कमल चंद राम, कृष्ण कुमार,क्लेंद्र सिंह, अभिमन्यु राय,रामचंद्र सिंह, मंतोष गुप्ता, इबादत हुसैन, रुकय्या परवीन सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं मौजूद थे।

Related posts

युवक को गोली मारने का एक आरोपी गिरफ्तार

admin

रेडक्रॅास सोसाईटी के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता को लेकर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

ETV NEWS 24

जमुई में बिहार झारखंड की सीमा पर हो रहे सड़क निर्माण में भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने किया जिलाधिकारी से जांच की मांग

ETV NEWS 24

Leave a Comment