ETV News 24
Other

गजेन्द्र कुमार हिमान्सु: जान दे देगे लेकिन अपने हड़ताली शिक्षकों को कुछ नहीं होने देंगे

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ धनरुआ प्रखंड अध्यक्ष सह अनुमंडल संयोजक गजेंद्र कुमार हिमांशु ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना के द्वारा दो हड़ताली शिक्षक श्री मनोज कुमार मध्य विद्यालय नीरू दिनचक अंचल मालसलामी पटना एवं मुस्तफा आजाद प्राथमिक विद्यालय चका रम अंचल मालसलामी पटना सिटी पर मैट्रिक परीक्षा में व्यवधान डालने का आरोप लगाते हुए सेवा से बर्खास्त करने का आदेश की निंदा करते हुए कहा है कि सरकार नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से बौखलाहट में है बिना सोचे समझे एक ही दिन में कई पत्र शिक्षकों के आंदोलन को दबाने के लिए और उन पर कार्रवाई के लिए निकाल रही है जो दर्शाता है कि सरकार शिक्षकों के आंदोलन से बैकफुट पर आ गई है यदि पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अपना आदेश वापस नहीं दिया जाता है तो जिले के नियोजित शिक्षक पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे तथा करजालय को बंद रखा जाएगा जब तक कि हमारे क्रांतिकारी शिक्षक साथियों का बर्खास्त का पत्र उनके द्वारा जारी नहीं किया जाएगा।
गजेन्द्र कुमार हिमान्सु: उन्होंने कहा कि जान की बाजी सभी शिक्षक लगा देंगे लेकिन अपने शिक्षकों को जो हड़ताल में है कुछ नहीं होने देंगे निंदा करने वालों में-ललन कुमार राज कुमार अशोक कुमार उदय कुमार अजीत कुमार रमेश राय सुभाष कुमार मोहम्मद तनवीर मोहम्मद शमशाद आलम मधु शर्मा सुनीता कुमारी रीना कुमारी समेत अन्य शिक्षक शामिल हैं। गजेन्द्र कुमार हिमान्सु: उन्होंने कहा कि जान की बाजी सभी शिक्षक लगा देंगे लेकिन अपने शिक्षकों को जो हड़ताल में है कुछ नहीं होने देंगे निंदा करने वालों में-ललन

Related posts

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए पैदल मार्च करते हुए कानून व्यवस्था का जायजा लिया

admin

समाजसेवी सुजीत रमण को पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास वैभव ने किया सम्मानित।

ETV NEWS 24

युवा ब्रिगेड के बैनर तले एनआरसी सीएबी के विरोध में आक्रोश मार्च

admin

Leave a Comment