ETV News 24
Other

करगहर विधानसभा स्तरीय  बथू अध्यक्ष व सचिव का प्रशिक्षण समपन्न

करगहर/बिहार

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर — प्रखंड के सच्चिदानन्द महाविद्यालय शाहमल खैरा देव में सोमवार को करगहर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण समपन्न हुआ।प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा की देश के अन्य प्रदेशों में आज बिहार व बिहारियों को सम्मानजनक दृष्टि से देखा जाने लगा है । इसका श्रेय जदयू सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में किए गए विकास से यह बदलाव आया है । 15 साल बनाम 15 सालों का तुलनात्मक आंकलन करने से यह स्पष्ट हो जाएगा कि जदयू सरकार के विकास का नजरिया क्या है ।
उन्होंने कहा कि जंग लगी हुई व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने कठिन संघर्ष किया है परिणाम स्वरूप 15 वर्षों की मेहनत के बाद सभी व्यवस्थाओं में परिवर्तन दिखने लगा है । स्वास्थ्य, शिक्षा ,सड़क , कृषि ,कानून व्यवस्थाओं की स्थितियां काफी बेहतर हुई है ।अनुसूचित जाति ,अति पिछड़ा, पिछड़ा एवं किसानों के लिए सरकार ने कई योजनाएं संचालित की है । इन्हीं योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने की जरूरत है । ताकि वे 15 साल बनाम 15 सालों का आंकलन कर सकें ।प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता विधानसभा के क्षेत्रीय प्रभारी रेहाना खातून तथा संचालन कोचस प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह ने किया । मौक़े पर प्रदेश प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सुनील कुमार ,जिला संगठन प्रभारी विश्वनाथ सिंह , विधानसभा प्रभारी इसरार खाँ,जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी,पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम ,काराकाट प्रभारी अरुण सिंह, कामता पटेल ने बूथ अध्यक्षों व सचिवों को प्रशिक्षित किया । मौके पर राज्य परिषद सदस्य गुप्तेश्वर सिंह ,हरिशंकर सिंह उर्फ नागा ,करगहर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, शिवसागर प्रखंड धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मुस्ताक अंसारी, महादलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डोमा राम,महिला नेत्री पूनम देवी,धनजी चौधरी, बच्चा सिंह यादव धनंजय पांडेय , संजय कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

Related posts

पिस्तौल की नोक पर अपराधी  वैगनार कार लेकर भागे,जांच में लगी पुलिस, मामला संदेहात्मक

admin

गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश पर्व के मौके पर राजगीर में आयोजित तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव का समापन

admin

ठंड के कहर के कारण, 2 जनवरी तक रोहतास के सभी स्कूल बंद

admin

Leave a Comment